दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली विधान सभा चुनाव : केजरीवाल बोले- परिवार के बड़े बेटे की तरह काम किया - kejriwal road show in delhi

दिल्ली के बादली में आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने एक रैली के दौरान अपने कार्यकाल में किए गए काम गिनाए और कहा कि उन्होंने परिवार के बड़े बेटे की तरह काम किया है. पढ़ें विस्तार से...

ETV BHARAT
अरविंद केजरीवाल

By

Published : Jan 23, 2020, 12:05 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 2:31 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने पांच साल के कार्यकाल में शहर के लोगों के लिए बहुत कुछ किया, लेकिन 70 वर्ष से लंबित पड़े काम को पूरा करने के लिए और समय चाहिए.

आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार अजेश यादव के समर्थन में बादली विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के दौरान केजरीवाल ने कहा, 'हमने दिल्ली के लोगों को अधिकतम लाभ पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया... ताकि उनका जीवन समृद्ध बने. हमने बिजली-पानी मुफ्त कर दिया, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर कीं. लेकिन 70 साल से लंबित काम पांच वर्ष में पूरा नहीं हो सकता. हमें और समय चाहिए.'

तालियों की गड़गड़ाहट के बीच केजरीवाल ने कहा, ' मैंने परिवार के बड़े बेटे की तरह काम किया. बड़े बेटे के कंधे पर सबसे अधिक जिम्मेदारी होती है, उसे सबका ध्यान रखना होता है, बहनों की शादियों का खर्चा उठाना होता है, आदी. मैंने बस यही करने की कोशिश की.'

दिल्ली विधान सभा चुनाव : अमित शाह आज करेंगे रैली, केजरीवाल को देंगे चुनौती

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर आठ फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 11 फरवरी को की जाएगी.

Last Updated : Feb 18, 2020, 2:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details