दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहारियों को लेकर केजरीवाल के बयान पर बोले कांग्रेस नेता, 'दिल्ली सिर्फ उनकी नहीं'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने एक बयान पर घिरते नजर आ रहे है. इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. जानें क्या कुछ कहा है अखिलेश सिंह ने.....

केजरीवाल

By

Published : Sep 30, 2019, 3:29 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 2:34 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने एक बयान पर घिरते नजर आ रहे है. इनके बयान पर बीजेपी, जेडीयू और कांग्रेस ने तीखी प्रक्रिया दी हैं. बीते दिन एक जनसभा में केजरीवाल ने बिहारियों पर आपत्तिजनक टिपण्णी की थी.

जनसभा में संबोधन के दौरान केजरीवाल ने कहा कि बिहार से लोग 500 रुपये का टिकट लेकर दिल्ली आते हैं और यहां पर पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराकर चले जाते हैं.

इस मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को यह समझना चाहिए कि दिल्ली सिर्फ उनकी ही नहीं है, दिल्ली में पूरे देश भर से लोग आते है. दिल्ली को दिल्ली बनाने में पूरे देश भर का योगदान है, केजरीवाल ने ही सिर्फ दिल्ली के हित के लिए काम नहीं किया है

केजरीवाल के बयान पर भड़के कांग्रेस नेता...

अखिलेश सिंह ने कहा कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाला है, उसके पहले केजरीवाल का यह बयान बचकाना बयान है, उनको चुनाव में नुकसान हो सकता है.

गौरतलब है कि रविवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मैं मानता हूं कि अस्पताल में लंबी लाइन इजाल के लिए लगती है, लेकिन इसके पीछे कई कारण है, क्योंकि यहां पर बाहर से बहुत लोग अब इलाज करवाने के लिए आते है.

उन्होंने कहा कि हमने एक अस्पताल के सर्वे कराया था, जिसमें 80 प्रतिशत मरीज बाहर के लोग थे. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली के लोगों का इलाज करना है तो जितने अस्पलात बहुत है.

केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में दिल्ली जैसी व्यवस्था कहीं नहीं है क्योंकि यहां सारी दवाईयां मुफ्त में मिलती है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए CM केजरीवाल ने लिखा हरियाणा-पंजाब को खत

उन्होंने कहा कि बिहार से एक आदमी 500 रुपये की टिकट लेता है, दिल्ली में आता है और अस्पताल में 5 लाख रुपये का ऑपरेशन फ़्री में करवा कर वापस चला जाता है.हालाँकि उन्होंने यह भी कहा कि इससे खुशी भी होती है कि अपने ही देश के लोग हैं, बढ़िया है सबका इलाज होना चाहिए लेकिन दिल्ली की भी अपनी कैपेसिटी है, दिल्ली पूरे देश के लोगों का कैसे इलाज करेगी इसके लिए यह जरूरी है कि पूरे देश की व्यवस्था सुधरे.

Last Updated : Oct 2, 2019, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details