दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'पुरुषों से पूछें महिलाएं', केजरीवाल की इस टिप्पणी पर बरसीं स्मृति ईरानी - केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक ट्विट विवादों में आ गया है. इस पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तीखी टिप्पणी की है. केजरीवाल ने कहा था कि वोट करने से पहले महिलाएं, पुरुषों से पूछ लें. क्या कहा स्मृति ईरानी से जानें.

cm-kejriwal-said-aam-aadmi-party-government-will-be-formed-for-the-third-time
केजरीवाल के महिलाओं को वोट वाले बयान पर स्मृति ईरानी का तंज

By

Published : Feb 8, 2020, 1:27 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 3:19 PM IST

नई दिल्ली : केजरीवाल ने मतदान से कुछ समय पहले दिल्ली की महिलाओं से वोटिंग को लेकर अपील की थी. केजरीवाल ने लिखा कि महिलाएं वोट करने से पहले पुरुषों से पूछ लें. उनकी इस टिप्पणी पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति
ईरानी ने तीखा हमला किया.

ईरानी ने कहा कि महिलाएं किसी पर निर्भर नहीं हैं.केजरीवाल पर निशाना साधते हुए ईरानी ने कहा किआप क्या महिलाओं को इतना सक्षम नहीं समझते की वे स्वयं निर्धारित कर सके किसे वोट देना है

केजरीवाल का बयान

केजरीवाल ने कहा था...'सभी महिलाओं से ख़ास अपील - जैसे आप घर की ज़िम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की ज़िम्मेदारी भी आपके कंधों पर है. आप सभी महिलायें वोट डालने ज़रूर जायें और अपने घर के पुरुषों को भी ले जायें। पुरुषों से चर्चा ज़रूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा.'

Last Updated : Feb 29, 2020, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details