देहरादून : राज्यमंत्री धन सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों में हड़कंप मच गया है. इससे पहले उन्होंने केदारनाथ पहुंचकर पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की थी. उनके पॉजिटिव मिलने के बाद तीर्थ पुरोहितों में दहशत का माहौल है.
बता दें कि, आज सुबह राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत केदारनाथ दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों के साथ मुलाकात कर पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया, जिसके बाद देहरादून पहुंचते ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. उनके कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने की सूचना आग की तरह फैल गई और केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों और निर्माण कार्यो में जुटे अधिकारी व कर्मचारियों के होश उड़ गए.
तीर्थ पुरोहितों की दो टूक- आम जनता को राय, खुद माफीदार
तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि राज्य मंत्री धन सिंह रावत कोरोना की जांच कराने के बाद भी खुलेआम घूम रहे हैं. जब तक उनकी रिपोर्ट नहीं आ जाती थी, उन्हें एक जगह पर रहना चाहिए था, लेकिन वो यहां-वहां घूम रहे हैं और सबसे मिल रहे हैं. उनके संपर्क में पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के साथ वुड स्टोन कंपनी के कर्मचारी-अधिकारियों के साथ तीर्थ पुरोहित भी आ गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री ही ऐसी गलती करेंगे तो आम जनता को राय देने का क्या फायदा.