रुद्रप्रयाग : चारधामा यात्रा को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. आगामी शिवरात्रि यानी 21 फरवरी को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित होगी. इसी दिन केदारनाथ की पंचमुखी डोली के केदारनाथ धाम प्रस्थान का कार्यक्रम भी तय होगा. वहीं केदारनाथ धाम में बर्फबारी और व्यवस्थाओं का जायजा लेने 15 फरवरी को प्रशासन की टीम जाएगी.
बता दें कि ऊखीमठ स्थित भगवान ओंकारेश्वर मंदिर में सुबह नौ बजे रीति-रिवाज के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि घोषित की जाएगी. इस समारोह में रॉवल भीमाशंकर लिंग, मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल सहित पदाधिकारी, धर्माचार्य, हक-हकूकधारी, पंचगाई, वैदिक ब्राह्नाण खोली के आचार्य आदि मौजूद रहेंगे. इस दौरान हवन-यज्ञ सहित भजन-कीर्तन, स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम और भंडारा आयोजित किया जाेएगा.
26 अप्रैल से होगी चारधाम यात्रा की शुरुआत