दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : पर्यटक ले रहे बर्फबारी का आनंद, केदारनाथ हाईवे तीसरे दिन भी बंद - केदारनाथ हाईवे तीसरे दिन भी बंद

उत्तराखंड में लगातार बर्फबारी हो रही है. एक ओर पर्यटक जहां बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

kedarnath-highway-blocked-last-three-days-due-to-snowfall-at-rudraprayag-uttarakhand
पर्यटक जमकर ले रहे बर्फबारी का आनंद, केदारनाथ हाईवे तीसरे दिन भी रहा बंद

By

Published : Jan 18, 2020, 9:40 PM IST

देहरादून : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है. खासकर मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता में बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने उस ओर रुख कर दिया है.

फिलहाल पर्यटक जहां बर्फबारी का आंनद लेने पहुंच रहे हैं वहीं, पूरे जिले में ठंड महसूस की जा रही है और स्थानीय लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं.

रुद्रप्रयाग जिले में पिछले दो दिनों से मौसम खराब है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. बर्फबारी और बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

बर्फबारी का आनंद लेते पर्यटक.

मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता में दो दिनों से बर्फबारी हो रही है. बड़ी संख्या में पर्यटक यहां बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें : जानें : इस साल की हाड़ कपकपाती ठंड कहीं हिमयुग का संकेत तो नहीं!

लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. बर्फबारी के बाद पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की भरमार है, लेकिन मैदानी इलाकों में लोग ठंड के चलते घरों में कैद रहने को मजबूर हैं.

इसके अलावा स्थानीय लोगों के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं, जहां मवेशियों के लिए चारापत्ती लाने में दिक्कतें हो रही है. वहीं, चूल्हा जलाने के लिए लकड़ियों की समस्या भी गहरा गई है. इसके साथ ही खेतीबाड़ी के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं.

जिले में बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर बांसबाड़ा में भूस्खलन होने के कारण आवाजाही तीन दिन से बंद है. बांसबाड़ा में पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण हाईवे खोलने में दिक्कतें पेश आ रही हैं. ऐसे में केदारघाटी से पर्यटकों को वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details