दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केदारधाम में भक्तों ने तोड़ा रिकॉर्ड, यात्रियों का आंकड़ा पहुंचा 7 लाख से ज्यादा - यात्रियों का आंकड़ा पहुंचा 7 लाख से ज्यादा

आपदा के बाद पहली बार केदारनाथ में नया रिकॉर्ड बन गया है. कड़ाके की ठंड में भी बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की आस्था कम नहीं हो रही है. यात्री धूप, बारिश और कड़ाके की ठंड में बाबा केदार के दर्शन के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

केदारनाथ धाम

By

Published : Jun 20, 2019, 1:39 PM IST

देहरादून: इन दिनों देवभूमि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अपने शबाब पर है. ऐसे में देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं अभी तक धाम में सात लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. जबकि अभी भी एक दिन में 20 हजार से ज्यादा लोग पहुंच रहे हैं.

आलम ये है कि मंदिर में दर्शन के लिए करीब एक किमी लंबी लाइन लग रही है. यात्री धूप, बारिश और कड़ाके की ठंड में बाबा केदार के दर्शन के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं.

पढ़ें:एक महीने पहले PM मोदी ने किया था दौरा, जानें केदारनाथ में पैदलमार्ग के वर्तमान हालात

बता दें कि इस बार कपाट खुलने के बाद से ही यात्रा ने रफ्तार पकड़ी है. कपाट खुलने के बाद से यानि इन 41 दिनों के भीतर सात लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. जहां बीते सालों तक केदारनाथ धाम की यात्रा बदरीनाथ धाम की यात्रा से पीछे रहती थी, लेकिन इस बार बदरीनाथ और केदारनाथ पहुंचने वाले यात्रियों का आंकड़ा लगभग बराबर है.

  • श्री केदारनाथ धाम - 706283
  • श्री बद्रीनाथ धाम - 699794
  • श्री गंगोत्री धाम - 336190
  • श्री यमुनोत्री धाम - 330474
  • श्री हेमकुंड साहिब- 113043

आपको बता दें कि रोजाना बीस हजार से ज्यादा यात्री केदार धाम पहुंच रहे हैं. बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालु रात दो बजे से लाइन में लग रहे हैं. कड़ाके की ठंड में भी बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की आस्था कम नहीं हो रही है. यात्रियों की तादाद बढ़ने से धाम में व्यवस्थाएं चरमरा रही हैं. केदारनाथ में ठहरने के लिए भी उन्हें जगह नहीं मिल पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details