दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : सीएम केसीआर ने हड़ताली TSRTC कर्मचारियों को काम पर लौटने को कहा - KCR call to RTC staff

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को हैदराबाद में कैबिनेट मीटिंग के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि TSRTC की अनिश्चित वित्तीय स्थिति से निबटने के लिए कई उपाय किए गए. साथ उन्होने हड़ताल कर रहे कर्मचारियों को काम पर लौटने को कहा है.

सीएम चंद्रशेखर राव
सीएम चंद्रशेखर राव

By

Published : Nov 29, 2019, 12:06 AM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) के श्रमिकों और कर्मचारियों को शुक्रवार सुबह से काम पर लौटने के लिए कहा है.

केसीआर ने गुरुवार को यहां कैबिनेट बैठक के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि TSRTC की अनिश्चित वित्तीय स्थिति से निबटने के लिए कई अहम फैसले किए गए.

मीडिया से बात करते तेलंगाना के सीएम केसीआर.

सीएम ने बताया कि कर्मचारियों को काम पर लौटने के लिए कोई शर्त नहीं होगी, वह बिना शर्त काम पर लौट सकते हैं.

इसके अलावा सरकार ने कर्मचारियों की वित्तीय सहायता के लिए तत्काल 100 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.

पढ़ें- निर्भया कांड : 'जल्द फांसी देने को लेकर' कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल

साथ ही सरकार ने TSRTC को अगले सोमवार से बस के किराये में 20 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी करने की अनुमति भी दे दी.

सरकार ने उन कर्मचारियों के परिजनों को नौकरी देने का भी वादा किया है, जो हड़ताल की अवधि के दौरान मारे गए. साथ ही सरकार ने कर्मचारी कल्याण परिषद शुरू करने के लिए भी कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details