नई दिल्लीः कांग्रेस पार्टी की तरफ से केसी वेणुगोपाल ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को चिट्ठी लिखकर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस ने फेसबुक पर बीजेपी का पक्ष लेने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने इस पक्षपात के मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
पार्टी ने कहा कि फेसबुक को तुरंत एक उच्चस्तरीय जांच समिति बनाकर फेसबुक इंडिया की लीडरशिप टीम से पूछताछ करनी चाहिए. वहीं, 2014 से नफरत वाले उन सभी पोस्ट की जानकारी दी जानी चाहिए, जिन्हें फेसबुक इंडिया ने अपने प्लेटफॉर्म पर पब्लिश करने की अनुमति दी.
वेणुगोपाल ने कहा कि आंतरिक जांच पूरी होने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने तक एक नई टीम द्वारा फेसबुक इंडिया का संचालन किया जाए. जिससे जांच प्रभावित न हो.
इस चिट्ठी में वॉल स्ट्रीट जनरल के आर्टिकल का जिक्र किया गया है. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि फेसबुक इंडिया की कर्मचारी अंखी दास ने चुनाव संबंधी कार्यों में बीजेपी को मदद पहुंचाया था.
वॉल स्ट्रीट जनरल में 'फेसबुक हेट-स्पीच रूल्स कोलाइड विद इंडियन पॉलिटिक्स' हेडिंग से प्रकाशित रिपोर्ट से पूरा विवाद खड़ा हुआ है. रिपोर्ट में दावा किया गया कि फेसबुक भारत में सत्तारूढ़ बीजेपी नेताओं के भड़काऊ भाषा के मामले में नियम कायदों में ढील बरतता है.
जुकरबर्ग को लिखी चिट्ठी में कांग्रेस नेता ने कहा है कि 'आपको पता है कि भारत यूजर्स के लिहाज से फेसबुक और वॉट्सएप के लिए सबसे बड़ा बाजार है. हमारे जैसे देशों में फेसबुक से नैतिक जवाबदेही की उम्मीद और ज्यादा हो जाती है. फेसबुक और वॉट्सएप के कई अधिकारियों से पहले भी इस तरह की शिकायतें की गईं, लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया'.