तिरूवनंतपुरम: कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी असल मुद्दों से भाग रहे हैं और लोगों को बांटने की कोशिश कर कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में मोदी का एक मात्र हथियार 'ध्रुवीकरण' है.
लोगों को भटकाने की कोशिश कर रही है मोदी सरकार
वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नौकरियों, कृषि संकट, महिलाओं की सुरक्षा, सभी के विकास से जुड़े मुद्दे उठा रही है लेकिन मोदी इन असल मुद्दों से भाग रहे हैं और देश के लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं.
'मोदी का कार्य निष्पादन शून्य है'
उन्होंने कहा, 'मोदी ने लोगों को अच्छे दिन का वादा किया था. इस चुनाव का फैसला भाजपा सरकार के कामकाज पर जनमत संग्रह साबित होने जा रहा है. मोदी का कार्य निष्पादन शून्य है. कोई भी व्यक्ति उनके भाषणों का विश्लेषण कर देख सकता है कि उन्होंने अपनी सरकार द्वारा किए गए किसी काम का जिक्र नहीं किया है.'
'मोदा का एक मात्र हशियार है ध्रुवीकरण'
वेणुगोपाल ने कहा, 'विकास पर कुछ नहीं, कालाधन पर कुछ नहीं, किसानों या नौकरियों पर कुछ नहीं. उनका एकमात्र हथियार ध्रुवीकरण है. लेकिन इस बार यह दांव उल्टा पड़ गया है क्योंकि ऐसा एक बार हो सकता है, बार-बार नहीं.'