सोलापुर (महाराष्ट्र) : कोरोना का कहर दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. कोरोना काल के दौरान आपने एक वीडियो देखा होगा, जिसमें स्वास्थ्य परिक्षण के लिए पहुंचे स्वास्थ्यकर्मियों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. भारत में कई जगहों पर इन कोरोना वॉरियर्स पर हमले हुए. इसके बाद भी देश को कोरोना मुक्त करने के लिए कोरोना वॉरियर्स दिन-रात लोगों को अपनी सेवाएं देते रहे. इस दौरान कई कोरोना वॉरियर्स ने अपनी जान तक गंवा दी. इसी कोरोना काल में सोलापुर की कविता चह्वाण भी लगातार समाज सेवा कर रही है. कविता और उसकी टाइगर टीम अपनी जान पर खेलकर कोरोना वायरस से मृत व्यक्तियों का अंतिम संस्कार कर रही है.
विडम्बना यह है कि संक्रमित होने के डर से लोग अपने परिवार के मृत सदस्य का शव स्वीकार करने और दफनाने से इनकार कर दे रहे हैं. कोरोना से मृत लोगों के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन के कर्मचारियों को सौंपी गई है. ऐसे कठिन समय में कविता ने भी मानवता की मिसाल पेश की है और कोरोना योद्धा के रूप में अपने सहयोगियों के साथ आगे आई हैं. उन्होंने कोरोना से अपनी जान गंवाने वाले पीड़ितों का दाह संस्कार करने की जिम्मेदारी उठाई है.
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में कोरोना पीड़ितों और संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोलापुर नगर पालिका प्रशासन बढ़ती संख्या के कारण सभी शवों का अंतिम संस्कार नहीं कर पा रहा है. इसी क्रम में सोलापुर के नगर आयुक्त पी. शिवशंकर ने युवाओं से मदद के लिए कोरोना वारियर्स के रूप में आगे आने की अपील की थी. नगर आयुक्त की अपील के बाद बहादुर कविता अपने सहयोगियों के साथ आगे आईं.