देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में जम्मू और कश्मीर के छात्रों के एक संघ ने गुरुवार को केंद्र से घाटी में आने वाली कॉल सुविधाओं को बहाल करने का आग्रह किया ताकि राज्य के बाहर पढ़ने वाले कश्मीरी अपने माता-पिता से संपर्क कर सकें.
J-K स्टूडेंट्स एसोसिएशन के प्रवक्ता नासिर खूहामी ने एक बयान में कहा, 'हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध करते हैं कि घाटी में कम से कम आने वाली कॉल सुविधाओं को बहाल करे. देश भर से कश्मीरी छात्र अपने माता-पिता और अभिभावकों के संपर्क से बाहर होने के कारण अपने स्कूल या कॉलेज की फीस का भुगतान करने में असमर्थ हैं.'
पढ़ें-कश्मीरः धमकी भरे पोस्टर चिपका कर आतंकी सील कर रहे दुकानें