दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के प्रतिनिधिमंडल की गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात - गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर, लद्दाख से आए 100 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान विश्वास दिलाया की अनुच्छेद 370 के हटने से इलाके में शांति और समृद्धि बढ़ेगी.

अमित शाह (गृह मंत्री)

By

Published : Sep 3, 2019, 1:12 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 6:55 AM IST

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद आज गृह मंत्री अमित शाह ने वहां से आए 100 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की.

शाह ने जम्मू और लद्दाख से पहुंचे प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि अनुच्छेद 370 के हटने से क्षेत्र में शांति और समृद्धि आएगी.

बता दें कि धारा 370 के हटाए जाने के बाद गृह मंत्री अमित शाह की जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के प्रतिनिधिमंडल से यह पहली मुलाकात है. जानकारी के अनुसार इस प्रतिनिधिमंडल में जम्मू, पुलवामा, लद्दाख और कश्मीर से जुड़े लोग शामिल हैं.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया था. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग काफी लंबे समय से उठती आई थी, लेकिन ये मसला हर बार टलता ही रहा. नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस पर बड़ा फैसला लिया और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर दिया. यह मोदी सरकार का अब तक का सबसे बड़ा फैसला माना जा रहा है. हालांकि इसके बाद घाटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. धीरे-धीरे अब सब सामान्य होता जा रहा है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 6:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details