दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : डल झील पहुंचा यूरोपीय सांसद का प्रतिनिधिमंडल, सैन्य अधिकारियों से भी की भेंट

EU के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल कश्मीर दौरे पर है. अपने होटल से दिल्ली हवाई अड्डे पर निकलते समय एक सांसद ने इस यात्रा से संबंधित जानकारी साझा की. EU के डेलीगेशन ने सैन्य अधिकारियों से भेंट करने के अलावा डल झील भी गया. पढ़ें विस्तार से...

कश्मीर पहुंचा EU सांसदों का प्रतिनिधिमंडल

By

Published : Oct 29, 2019, 9:15 AM IST

Updated : Oct 29, 2019, 6:57 PM IST

नई दिल्ली : यूरोपीय संघ (ईयू) के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं. दौरे की शुरुआत में मंगलवार को प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर पहुंचा. इसके बाद EU के सांसद कई कार्यक्रमों में शरीक हुए.

गौरतलब है कि कश्मीर में मानवाधिकारों की स्थिति का जायजा लेने के लिए यूरोपीय यूनियन (ईयू) का संसदीय प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर पहुंचा है. जहां यह दल जम्मू-कश्मीर प्रशासन के अधिकारियों और श्रीनगर के स्थानीय निवासियों से मिला.

डल झील पहुंचा दल
जम्मू और कश्मीर के यूरोपीय संघ के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने डह झील पहुंच कर शिकारा की सवारी का आनंद लिया.

सुरक्षा बलों से मुलाकात
जम्मू और कश्मीर के यूरोपीय संघ के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल आज श्रीनगर में 15 कॉर्प मुख्यालय में सुरक्षा बलों से मुलाकात की.

सेना के अधिकारियों से मिला EU सांसदों का प्रतिनिधिमंडल

ईयू सांसद ने की मीडिया संस्थान से बातचीत
यूरोपीय संसद के सदस्य नेथन गिल ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'एक विदेशी प्रतिनिधिमंडल के तौर पर कश्मीर जाने का हमारे लिए यह एक बेहद अच्छा अवसर है. साथ ही जमीनी तौर पर क्या हो रहा है यह देखने का भी यह अच्छा मौका है.'

मीडिया से बात करते ईयू के सदस्य

यह भी पढे़ंः कश्मीर का दौरा करेगा ईयू का संसदीय प्रतिनिधिमंडल

कश्मीर पहुंचने पर ईयू के प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

कश्मीर पहुंचने पर EU का प्रतिनिधिमंडल

जानें कौन कौन हैं प्रतिनिधिमंडल में शामिल
गौरतलब है कि इस प्रतिनिधिमंडल में इटली के फुल्वियो मार्टुसिएलो, फ्रांस के थियरी मारियानी, इटली के गुइसेपे फेरैंडीनो और यूके के नेथन गिल भी शामिल हैं.

इससे पहले EU के प्रतिनिधिमंडल के जम्मू-कश्मीर पहुंचने से पहले प्रदेश में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए.

कश्मीर में सुरक्षा हालात की जानकारी देते संवाददाता

पीएम मोदी और डोभाल से हुई मुलाकात
इससे पहले यूरोपीय यूनियन के करीब 25 सांसदों ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात की.

पीएम ने जताई ये उम्मीद
इस मौके पर पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि यूरोपीय यूनियन के संसदीय प्रतिनिधिमंडल का दौरा जम्मू-कश्मीर सहित देश के विभिन्न हिस्सों में लाभदायक होगा.

कश्मीर पहुंचे EU नेताओं के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
Last Updated : Oct 29, 2019, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details