दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तीसरी निजी ट्रेन "महाकाल एक्सप्रेस" तैयार, मोदी कर सकते हैं उद्घाटन - तीसरी निजी ट्रेन महाकाल एक्सप्रेस तैयार

आईआरसीटीसी वाराणसी और इंदौर के बीच तीसरी निजी ट्रेन शुरू करने के लिए तैयार है. इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में 16 फरवरी, 2020 को हरी झंडी दिखा सकते हैं. इस ट्रेन की सार्वजनिक सेवा 20 फरवरी, 2020 से शुरू कर दी जाएगी. जानें विस्तार से...

etv bharat
साभार- आईआरसीटीसी

By

Published : Feb 12, 2020, 9:54 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 3:38 AM IST

नई दिल्ली : दो निजी ट्रेनों के सफल संचालन के बाद भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) वाराणसी और इंदौर के बीच तीसरी निजी ट्रेन शुरू करने के लिए तैयार है.

इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में 16 फरवरी, 2020 को हरी झंडी दिखा सकते है. इसकी सार्वजनिक सेवा 20 फरवरी, 2020 से शुरू कर दी जाएगी.

बता दें कि इस ट्रेन का नाम काशी महाकाल एक्सप्रेस रखा गया है, जो ओंकारेश्वर (इंदौर के पास), महाकालेश्वर (उज्जैन) और काशी विश्वनाथ (वाराणसी) सहित तीन ज्योतिर्लिंगों को जोड़ेगी. इस ट्रेन को एक सप्ताह में तीन बार संचालित किया जाएगा और यह उज्जैन, संत हिरदनगर, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ और सुल्तानपुर के माध्यम से यात्रा को पूरी करेगी.

इसे भी पढ़ें-नए पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों पर हवाई अड्डे की तरह जन सुविधा शुल्क वसूली जाएगी: रेलवे बोर्ड अध्यक्ष

काशी महाकाल एक्सप्रेस पहली यात्री ट्रेन होगी, जो रातभर यात्रा के दौरान सुविधा उपलब्ध कराने का वादा करती है. वैकल्पिक रूप से यात्रियों को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के धार्मिक और पर्यटन स्थलों का लुत्फ उठाने के लिए विशेष पैकेज देगी. आईआरसीटीसी प्रतीक्षा सूची की टिकट के साथ-साथ कन्फर्म किए गए ई-टिकट रद्द कराने की स्थिति में भी ट्रेन का किराया रिफंड किया जाएगा.

Last Updated : Mar 1, 2020, 3:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details