नई दिल्ली: पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर को लेकर वाघा में होने वाली दूसरी बैठक के लिए सोमवार को भारतीय मीडिया को सोमवार को आमंत्रित किया है.
बैठक के लिए आमंत्रण देने के अलावा पाकिस्तान ने मीडिया को वीजा आवेदन करने को कहा है.
पाक विदेश मंत्रालय का बयान बता दें कि इस बैठक में करतारपुर गलियारे की रूपरेखा को अंतिम रूप देने और संबंधित तकनीकी मुद्दों पर चर्चा होनी है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा ' पाकिस्तान 14 जुलाई को वाघा में होने वाली करतारपुर कॉरिडोर बैठक के लिये भारतीय मीडिया का स्वागत करता है. वीजा के लिए नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में आवेदन किया जा सकता है.
इससे पहले यह बैठक 2 अप्रैल को होनी थी लेकिन, पाकिस्तान करतारपुर गलियारे पर पाकिस्तान द्वारा नियुक्त समिति में कई खालिस्तानी अलगाववादियों को शामिल करने के बाद भारत ने बैठक में शामिल होने से इंकार कर दिया था.
पढ़ें- करतारपुर पर पाक का चेहरा आया सामने, खालिस्तानी अलगाववादी को किया शामिल, भारत ने रोकी बातचीत
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान पिछले साल नवंबर में करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ने के लिए गलियारा बनाने को सहमत हुए थे. इस कॉरीडोर का एक बड़ा हिस्सा पाकिस्तान के हिस्से में पड़ता है.
सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देवजी ने करतारपुर में अंतिम समय बिताया था.करतारपुर साहिब पाकिस्तान में पंजाब के नरोवाल जिले में है. रावी नदी के दूसरी ओर स्थित करतारपुर साहिब की डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से दूरी करीब चार किलोमीटर है.