बेंगलुरु : देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस वायरस के कारण देशभर में 25 मार्च से लॉकडाउन लगाया गया था. हालांकि देश में इस समय अनलॉक-2 चल रहा है. तब से लेकर अब लाखों लोगों ने अपनी नौकरियां खो दीं है. इस दौरान जिन लोगों की नौकरियां गई हैं, वह अपने भविष्य को लेकर परेशान हैं, लेकिन कर्नाटक के चामराजनगर जिले के रहने वाले दो किन्नर ने भीख मांगना छोड़ दी है. अब वे कृषि कार्य करने लगी हैं. यह दोनों अन्य लोगों के लिए रोड मॉडल बन गई हैं.
कर्नाटक की दो किन्नर कैसे बन गईं लोगों के लिए रोलमॉडल इन किन्नरों को नाम मीना और रागिनी है. दोनों अब कृषि कार्य में लग गई हैं और अपने साथ-साथ वह परिवार का भरण-पोषण कर रहीं हैं.
मीना पांच साल पहले मुंबई से गांव लौटी थी और रागिनी चार साल पहले गांव लौट आई थी.
कोरोना वायरस से पहले वे अक्सर भीख मांगने जाते थे, लेकिन लॉकडाउन के उनसे यह भी छीन लिया, जिसके बाद दोनों के घरवालों ने सहयोग किया. रागिनी अपने माता-पिता के सहयोग से डेयरी फार्मिंग कर रही है और मीना भुट्टा (कॉर्न्स) की खेती कर रही है.
कांग्रेस की अंतर्कलह का खामियाजा भुगत रही जनता : वसुंधरा राजे
रागिनी, जो डेयरी फार्मिंग कर रही हैं. उसे उनके पिता ने स्थापित की थी और वह उसमें आठ गायों को पाल रही हैं.
मीना के पास 2.5 एकड़ जमीन है और वह खेत में भुट्टा (कॉर्न्स) की खेती करने के लिए उपयोग करती है. खास बात यह है कि, इन दोनों को कुछ सालों पहले घर से बाहर निकाल दिया गया था, लेकिन अब मीना और रागिनी अपनी माताओं की देखभाल कर रही हैं और हर क्षेत्र में अपने परिवार का नेतृत्व कर रही हैं.