नई दिल्ली/कर्नाटक: कर्नाटक में राजनीतिक संकट जारी है. सुनवाई के दौरान बागी विधायक के वकील ने कहा कि स्पीकर ने राजनीतिक वजह से इस्तीफा मंजूर नहीं किया. इस पर सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा कि क्या विधानसभा स्पीकर केआर रमेश सुप्रीम कोर्ट की अथॉरिटी को चैलेंज कर रहे हैं.
आज सुप्रीम कोर्ट में स्पीकर और बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई हुई. कोर्ट में अब इसकी अगली सुनवाई 16 जुलाई को होगी. सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति को बरकरार रखने का आदेश दिया है.
उच्चतम न्यायालय ने शु्क्रवार को सवाल किया कि क्या अध्यक्ष को शीर्ष अदालत के आदेश को चुनौती देने का अधिकार है. 10 बागी विधायकों के इस्तीफों के मामले में फैसला करने का निर्देश देने के शीर्ष अदालत के गुरूवार के आदेश के खिलाफ कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के. आर. रमेश की याचिका पर सुनवाई के दौरान यह सवाल किया.
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति अनिरूद्ध बोस की पीठ कर्नाटक संकट पर विधान सभा अध्यक्ष और कांग्रेस तथा जद (एस) के बागी विधायकों की याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है.
इन बागी विधायकों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने शुक्रवार को न्यायालय को सूचित किया कि विधानसभा अध्यक्ष ने उनके इस्तीफा देने के फैसलों पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है जबकि इस्तीफों को स्वीकार करने के संबंध में उन्हें कोई छूट नहीं प्राप्त है.