दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक Live: बेंगलुरु विधान सौधा में धारा 144 लागू

विधानसभा के बाहर धक्का-मुक्की

By

Published : Jul 10, 2019, 9:44 AM IST

Updated : Jul 11, 2019, 12:00 AM IST

23:56 July 10

बेंगलुरु विधान सौधा में धारा 144 लागू

संबंधित सूचना

कर्नाटक की बेंगलुरु विधान सौधा में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसकी अवधि फिलहाल 11 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक रखी गई है.

आपको बता दें, धारा 144 के तहत किसी भी स्थान पर चार से ज्यादा व्यक्तियों को एक साथ खड़े होने की इजाजत नहीं होती. यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का जा सकती है.

19:23 July 10

इस्तीफा देने के बाद सिद्धरमैया से मिलने पहुंचे कांग्रेस विधायक के सुधाकर

इस्तीफा देने के बाद सिद्धरमैया से मिलने पहुंचे के सुधाकर

विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद कांग्रेस विधायक के सुधाकर सिद्धरमैया से भी मिले. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विधानसभा परिसर में हुई धक्का-मुक्की के बाद के सुधाकर को के जे जॉर्ज के कार्यालय में ले जाया गया.

19:23 July 10

विधायक के इस्तीफे के बाद कर्नाटक विधानसभा परिसर में हुई धक्का-मुक्की

विधानसभा के बाहर धक्का-मुक्की
  • कांग्रेस विधायक के सुधाकर के इस्तीफे के बादकर्नाटक विधानसौधा के बाहर हंगामा
  • के सुधाकर को कांग्रेस में वापस लाने की कोशिश की अटकलें.
  • केजे जॉर्ज के कार्यालय में सिद्धरमैया ने सुधाकर से की भेंट.
  • के सुधाकर के साथ धक्का-मुक्की होने पर बीजेपी ने दर्ज कराया विरोध

18:30 July 10

कांग्रेस-जेडीएस नेताओं ने बेंगलुरु में किया विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस-जेडीएस नेताओं ने बेंगलुरु में किया विरोध प्रदर्शन

18:30 July 10

कर्नाटक विधानसभा के बाहर बीजेपी नेताओं का विरोध प्रदर्शन

कर्नाटक विधानसभा के बाहर बीजेपी नेताओं का विरोध प्रदर्शन

18:30 July 10

विरोध-प्रदर्शन के बाद हिरासत में लिए गए गुलाम नबी आजाद

बेंगलुरु के धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए कांग्रेस के शीर्ष नेता

कर्नाटक विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को भी हिरासत में लिया गया.

18:30 July 10

मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के समर्थन का भरोसा दिया

मिलिंद देवड़ा ने किया ट्वीट

मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने कर्नाटक के विधायकों से बेंगलुरु लौटने की अपील की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि इस मुद्दे का संवैधानिक हल निकाला जाना चाहिए.

देवड़ा ने बीजेपी पर महाराष्ट्र में सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.

17:59 July 10

लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बीजेपी पर गंभीर आरोप

अधीर रंजन चौधरी का बीजेपी पर गंभीर आरोप

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर लोकतंत्र के सिद्धांतों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.

16:40 July 10

कांग्रेस के दो और विधायकों का इस्तीफा, आंकड़ा 16 तक पहुंचा

स्पीकर रमेश कुमार का बयान

कांग्रेस एमटीबी नागराज और के सुधाकर के इस्तीफा देने के बाद अब तक 16 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. एक अन्य कांग्रेस विधायक ने भी इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस विधायक अंजलि निंबालकर के भी इस्तीफा देने की बात सामने आई है. हालांकि, उन्होंने खुद इसकी पुष्टि नहीं की है.

विधायकों के इस्तीफा स्वीकार करने के सवाल पर स्पीकर रमेश कुमार ने कहा कि मैंने विधायकों को 17 जुलाई तक का समय दिया है. मैं रातों-रात कोई फैसला नहीं ले सकता. उन्होंने कहा कि वे नियमों के आधार पर ही कोई फैसला लेंगे.

गणेश मुंगेरी के इस्तीफे की पुष्टि नहीं हुई है. अब तक कांग्रेस-जेडीएस के कुल 16 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं.

16:24 July 10

कर्नाटक विधानसभा में स्पीकर रमेश कुमार से मिलने पहुंचे येदियुरप्पा

स्पीकर रमेश कुमार से मिलने पहुंचे येदियुरप्पा

कर्नाटक के बीजेपी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज स्पीकर रमेश कुमार से मिलने पहुंचा. विधानसभा में रमेश कुमार के कार्यालय में मिलने गए नेताओं की अगुवाई राज्य बीजेपी इकाई के अध्यक्ष येदियुरप्पा कर रहे थे.

15:07 July 10

मुंबई पुलिस ने लगाई धारा 144, हिरासत में लिए गए डीके शिवकुमार

डीके शिवकुमार और मिलिंद देवड़ा को हिरासत में लिया गया

मुंबई में बागी मंत्रियों से डीके शिवकुमार नहीं मिल पाए. होटल का आसपास धारा 144 लागू किए जाने के कारण होटल के बाहर से शिवकुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा को भी हिरासत में लिया गया है.

हिरासत में लिए गए सभी लोगों को कलीना विश्वविद्यालय के रेस्ट हाउस में रखा गया है.
 

10:54 July 10

स्पीकर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बागी विधायक, गुरुवार को हो सकती है सुनवाई

कर्नाटक में सियासी संकट गहराता जा रहा है. अब बागी विधायकों का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. विधानसभा स्पीकर केआर रमेश कुमार के फैसले के खिलाफ बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को याचिका दायर की. अब इस मामले की सुनवाई गुरुवार को हो सकती है.

बता दें कि वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी मुकुल रहतोगी ने मामला की जल्द सुनवाई के लिए मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ के समक्ष कर्नाटक विधानसभा संकट का उल्लेख किया है क्योंकि स्पीकर केआर रमेश कुमार ने 8 विधायकों के इस्तीफे को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. 

सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई कल (गुरुवार को करेगा)

बागी विधायकों ने कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर  केआर रमेश कुमार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है. विधायकों का आरोप है कि स्पीकर उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया है इसलिए इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट जल्द से जल्द करे.

इस विषय पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस दीपक गुप्ता और अनिरुद्ध बोस ने मामले की सुनवाई जल्द करने के इनकार कर दिया है. कोर्ट इस मामले पर गुरुवार को सुनवाई कर सकती है. 
 

बता दें कि कर्नाटक में राजनीतिक संकट गहरा गया है. बागी नेताओं ने स्पीकर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उनका कहना है कि स्पीकर उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. वे अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहे हैं. 

इन सब बातों को देखते हुए बागी विधायकों ने आज सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और जिसके बाद इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इस  मामले पर सुनवाई करने की बात कही. 
 

10:45 July 10

बागी विधायकों का आरोप- स्पीकर अपने कर्तव्यों का नहीं कर रहे पालन

येदियुरप्पा का बयान

अपने- अपने पदों से इस्तीफा देनेवाले कर्नाटक के बागी कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट जाने का विचार किया है. इन बागी नेताओं का आरोप है कि स्पीकर अपने संवैधानिक कर्तव्य का पालन नहीं कर रहे हैं और जानबूझकर उनके इस्तीफे की स्वीकृति में देरी कर रहे हैं.

बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने एचडी कुमारस्वामी के इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने विधानसभा के बाहर बीजेपी नेताओं के साथ धरना-प्रदर्शन भी किया.

येदियुरप्पा ने बताया कि वे राज्यपाल और विधानभा स्पीकर से भी भेंट करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर-पांच छह विधायकों के इस्तीफे नियमों के मुताबिक हैं, इसे तत्काल स्वीकार किया जाना चाहिए.

09:44 July 10

मुंबई में ठहरे कांग्रेस-जेडीएस के 10 बागी विधायकों से नहीं मिल सके शिवकुमार

मीडिया से बात करते डीके शिवकुमार

कर्नाटक विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद राज्य में राजनीतिक संकट और भी ज्यादा गहराता जा रहा है. बुधवार को मंत्री डीके शिवकुमार और जेडीएस के विधायक शिवलिंग गौड़ा मुंबई पहुंचकर बागी नेताओं से मिलने की कोशिश की लेकिन वे मिल नहीं सके. वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मिलने से रोक दिया. 

बता दें कि कांग्रेस और जेडीएस के 10 बागी विधायक जिस होटल में ठहरे हैं वहां महाराष्ट्र राज्य रिजर्व पुलिस बल और दंगा नियंत्रण पुलिस को तैनात किया गया है.
 

08:49 July 10

Karnataka live- 10-07-2019 कर्नाटक में जारी है सियासी संकट, जानें हर अपडेट

कर्नाटक विधानसभा के बाहर बीजेपी नेताओं का विरोध प्रदर्शन

कर्नाटक विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद चार दिन पहले मुंबई आए एक दर्जन विधायक अब भी यहीं डेरा डाले हुए हैं. आज (बुधवार) कर्नाटक सरकार में मंत्री डीके शिवकुमार मुंबई बागी विधायको से मिलने पहुंचे लेकिन वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मिलने नहीं दिया.

बता दें कि बुधवार को कर्नाटक सरकार में मंत्री डीके शिवकुमार और जेडीएस के विधायक शिवलिंग गौड़ा मुंबई में बागी विधायको से मिलने पहुंचे, लेकिन  सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मिलने नहीं दिया.

बता दें कि कांग्रेस और जेडीएस के 10 बागी विधायक जिस होटल में ठहरे हैं वहां कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है.

Last Updated : Jul 11, 2019, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details