बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित टाउन हॉल में नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के खिलाफ प्रदर्शन करने को लेकर प्रख्यात इतिहासकार रामचन्द्र गुहा सहित अन्य लोगों को पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में गुरुवार को हिरासत में लिया.
पुलिसकर्मी गुहा को अपने साथ पास में ही खड़े वाहन तक ले कर गए. पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने शहर में प्रदर्शनों के खिलाफ लगी निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया.
ममता बनर्जी ने बेंगलुरु में संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे इतिहासकार रामचन्द्र गुहा और अन्य को हिरासत में लिए जाने की आलोचना की. ममता बनर्जी ने इस पर ट्वीट करते हुए कहा कि यह यह सरकार छात्रों से डरी हुई है.