दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम को कांग्रेस का जवाब, कहा- पहले पाक के साथ आम-बिरयानी का खेल बंद करें - कृषि कर्मण पुरस्कार

modi in karnataka
पीएम मोदी और सोनिया गांधी

By

Published : Jan 2, 2020, 1:41 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 9:21 PM IST

20:52 January 02

कांग्रेस का पीएम मोदी पर पलटवार

कांग्रेस की प्रतिक्रिया

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार वाले बयान को लेकर उन पर पलटवार किया है.  कांग्रेस ने लिखा, 'मोदीजी, ये आंदोलन संसद नहीं, आपके विभाजनकारी कारनामों के खिलाफ हो रहा है. हम आपको देश नहीं तोड़ने देंगे. रही बात पाकिस्तान की, तो इसी हिंदुस्तान ने 1948, 65, 71, करगिल में जो घाव उसे दिए हैं, वो अब तक नहीं उबर पाया. पाकिस्तान को जवाब ही देना है तो बिरयानी और आम का खेल बंद कीजिए.'

बता दें, आज कर्नाटक में कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा था, 'जो लोग आज भारत की संसद के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की हरकतों को बेनकाब करने की जरुरत है. अगर आपको आंदोलन करना ही है तो पाकिस्तान के पिछले 70 साल के कारनामों के खिलाफ आंदोलन करना चाहिए, आवाज उठानी चाहिए.'

15:49 January 02

देशभर के किसानों को नए साल का तोहफा

जन संबोधन के दौरान पीएम मोदी

पीएम मोदी के संबोधन के मुख्य अंश :

  • पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2022 में जब हमारा देश अपनी आजादी के 75 वर्ष का पर्व मनाए, तब हमारे संकल्पों की सिद्धि ही हमारे राष्ट्र निर्माताओं को हमारी श्रद्धांजलि होगी. आज हमें यहां से किसानों की आय दोगुनी करने के लिए नई ऊर्जा लेकर, नई प्रतिबद्धता लेकर जाना है.
  • मेरा आग्रह है कि कृषि कर्मण अवार्ड में देश की पोषण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पौष्टिक अनाज- Nutri Cereals, Horticulture और Organic Agriculture को लेकर भी नई कैटेगरी बनाई जाए। इससे, इन क्षेत्रों में बेहतर काम कर रहे लोगों और राज्यों को प्रोत्साहन मिलेगा
  • उन्होंने कहा कि डीप सी फिशिंग के लिए मछुआरों की नावों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है और ISRO की मदद से मछुआरों की सुरक्षा के लिए नेविगेशन डिवाइस नावों में लगाए जा रहे हैं. आज यहां तमिलनाडु और कर्नाटका के अनेक किसानों को इसका लाभ लेते हुए आपने भी देखा है.
  • नरेंद्र मोदी ने कहा कि मछलीपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा से जोड़ा जा चुका है. मछली पालकों की सहूलियत के लिए बड़ी नदियों और समंदर में नए फिशिंग हार्बर बनाए जा रहे हैं. आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए साढ़े 7 हजार करोड़ रुपए का विशेष फंड भी बनाया गया है.
  • पीएम मोदी ने कहा कि दूसरा- ब्लू रिवोल्यूशन स्कीम के तहत नावों का आधुनिकीकरण और तीसरा- मछली के व्यापार और कारोबार से जुड़े आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण. फिशरीज सेक्टर को मजबूत करने के लिए सरकार तीन स्तरों पर काम कर रही है. पहला- गांवों में मछलीपालन को बढ़ावा, मछुवारे भाई-बहनों को आर्थिक मदद. 
  • उन्होंने कहा कि बागवानी (Horticulture) के अलावा दाल, तेल और मोटे अनाज के उत्पादन में भी दक्षिण भारत का हिस्सा अधिक है. भारत में दाल के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बीज हब बनाए गए हैं, जिनमें से 30 से अधिक सेंटर कर्नाटका, आंध्रा, केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना में ही हैं
  • मोदी ने कहा कि हमारी सरकार के प्रयासों के कारण भारत द्वारा मसालों के उत्पादन और निर्यात, दोनों में काफी बढ़ोतरी हुई है. भारत में मसाला उत्पादन 25 लाख टन से अधिक बढ़ा है तो एक्सपोर्ट भी करीब 15 हजार करोड़ से बढ़कर लगभग 19 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है.
  • मोदी ने कहा कि दशकों से लटकी सैकड़ों सिंचाई परियोजनाएं हों, फसल बीमा से जुड़े नियमों में बदलाव हो, सॉयल हेल्थ कार्ड हो या फिर यूरिया की 100 प्रतिशत नीम कोटिंग, हमने हमेशा किसानों के हितों को प्राथमिकता दी.
  • पीएम ने कहा कि देश में एक वो दौर भी था जब देश में गरीब के लिए एक रुपए भेजा जाता था तो सिर्फ 15 पैसे पहुंचते थे, बाकी के 85 पैसे बिचौलिए मार जाते थे. आज जितने भेजे जा रहे हैं, उतने, पूरे के पूरे सीधे गरीब के खाते में पहुंच रहे हैं. इतना ही नहीं, आज अभी, इस कार्यक्रम में ही एक साथ देश के 6 करोड़ किसान परिवारों के खाते में 12 हजार करोड़ रुपए जमा करवाए गए हैं.
  • उन्होंने कहा कि कृषि कर्मण अवार्ड के साथ ही, आज कर्नाटका की ये धरती, एक और ऐतिहासिक उपलब्धि की गवाह बनी है. आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 8 करोड़वें किसान साथी के खाते में पैसा जमा किया गया.
  • पीएम मोदी ने कहा कि नए वर्ष, नए दशक की शुरुआत में, देश के अन्नदाता-हमारे किसान भाई-बहनों के दर्शन होना, मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है. मैं 130 करोड़ देशवासियों की तरफ से, देश के हर किसान को नए वर्ष की शुभकामनाएं देता हूं, देश के लिए अन्न उपजाने वाले किसानों का आभार व्यक्त करता हूं.

15:42 January 02

प्रधानमंत्री ने श्री सिद्धगंगा मठ के पूर्जा-अर्चना की

सिद्धगंगा मठ में पूजा-अर्चना करते मोदी.

15:13 January 02

विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बोले- देश के खिलाफ मैदान में उतरी कांग्रेस

जन संबोधन के दौरान पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के तुमकुर में गुरुवार को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कांग्रेस और विपक्ष के आंदोलन को लेकर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी दल देश की संसद के खिलाफ ही मैदान में उतरे हैं.

मोदी ने कहा कि कुछ सप्ताह पहले ही हमारी संसद ने नागरिकता संशोधन कानून को मंजूरी देने का ऐतिहासिक काम किया है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल देश में संसद के खिलाफ आंदोलन करने में जुटे हैं.
 

14:36 January 02

प्रधानमंत्री ने आज तुमकुर में श्री सिद्धगंगा मठ के दर्शन किए

प्रधानमंत्री ने आज तुमकुर में श्री सिद्धगंगा मठ के दर्शन किए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर हैं.. प्रधानमंत्री ने आज तुमकुर में श्री सिद्धगंगा मठ के दर्शन किए, यहां उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमारे संतों के द्वारा दिखाए गए मार्ग को सशक्त अवश्य कर सकते हैं. उन्होंने इस दौरान पेजावर के महान संत विश्वेश तीर्थ स्वामी के देहावसान पर दुख प्रकट किया. उन्होंने कहा कि ऐसे संत के जाने से एक स्थान रिक्त हो जाता है.  हमें उनके दिखाए मार्गों को सशक्त अवश्य कर सकते है. हम अपना जीवन मां भारती की सेवा में समर्पित कर सकते हैं. 

13:39 January 02

तुमकुर में पीएम मोदी ने रखी श्री सिद्धगंगा मठ म्यूजियम की नींव

कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी

बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  कर्नाटक पहुंचे हैं. वे यहां होने वाले कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. वह कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. 

क्या है कार्यक्रम 
पांच डीआरडीओ युवा वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं का उद्घाटन करेंगे. यह कदम रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी अनुसंधान क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए है.
प्रधानमंत्री श्री सिद्धगंगा मठ भी जायेंगे, जहां वह श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी के एक स्मारक संग्रहालय की आधारशिला रखने के क्रम में एक पट्टिका का अनावरण करेंगे.

वह गुरुवार को तुमकुर में एक सार्वजनिक सभा में कृषि कर्मण पुरस्कार वितरित करेंगे.

प्रधानमंत्री प्रगतिशील किसानों के लिए कृषि मंत्री के कृषि कर्मण पुरस्कार भी देंगे.

इस कार्यक्रम में दिसंबर 2019-मार्च 2020 के लिए पीएम-किसान (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि) की तीसरी किस्त जारी की जाएगी. इससे लगभग छह करोड़ लोग लाभान्वित होंगे.

इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री तमिलनाडु के चुनिंदा किसानों का गहरे सागर में मछली पकड़ने के काम आने वाले पोतों की चाबी भी सौंपेंगे.

इसे पढ़ें-PM मोदी दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक पहुंचे, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
 

Last Updated : Jan 2, 2020, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details