दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के मंत्री का विवादित बयान, बोले- देशभक्त मुसलमान देंगे BJP को वोट - देशभक्त मुसलमान

भाजपा नेता ईश्वरप्पा ने लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के मुसलमानों को टिकट नहीं देने पर बयान दिया था. उन्होंने एक बार फिर मस्लिम वोट को लेकर विवादित बयान दिया है.

कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजमंत्री के एस ईश्वरप्पा

By

Published : Sep 16, 2019, 8:29 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 7:05 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजमंत्री के एस ईश्वरप्पा ने कहा कि देशभक्त मुसलमान भाजपा को वोट देंगे जबकि पाकिस्तान समर्थक ऐसा करने से हिचकिचाएंगे.

बता दें, ईश्वरप्पा ने लोकसभा चुनाव से पहले कहा था कि भाजपा की तरफ से मुसलमानों को टिकट नहीं दिया जाएगा. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने घोषणा की कि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार राज्य में गौकशी पर प्रतिबंध लगाएगी.

'मुसलमानों का वोट नहीं मिल पाएगा'
ईश्वरप्पा ने कहा, 'अखंड भारत हर किसी की तमन्ना है. ऐसा इसलिए नहीं हो पा रहा है क्योंकि उन्हें (राजनीतिक नेताओं का एक वर्ग को) डर है कि उन्हें मुसलमानों का वोट नहीं मिल पाएगा.' दरअसल यह बयान उन्होंने एक कार्यक्रम में दिया, 'भाजपा के सत्ता में आने से पहले मैं कांग्रेस के कुछ विधायकों से मिला जो भाजपा में शामिल होना चाहते थे, लेकिन उनका दावा था कि उनके पास उनकी

विधानसभाओं में 50 हजार से ज्यादा मुस्लिम वोट हैं. वो उन्हें खो देंगे तो उन्हें हार का सामना करना पड़ सकता है, जोकि 'हिजड़ों' के व्यवहार की तरह था.'

ईश्वरप्पा ने यह भी दावा किया कि शिवमोग्गा में उनके निर्वाचन क्षेत्र में 50,000 से अधिक मुस्लिम मतदाता हैं और वह कभी भी उनसे वोट मांगने नहीं गए.

इसे भी पढ़ें- कर्नाटक के कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की ईडी हिरासत 17 सितंबर तक बढ़ी

मुसलमानों को सलाम ठोकने नहीं गया
ईश्वरप्पा ने कहा, 'मैंने उन्हें (कांग्रेस विधायकों को) कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में मेरे समुदाय कुरुबा के लगभग 8,000-10,000 मतदाता है और 50,000 से अधिक मुस्लिम वोट हैं. मैं आज तक वोट के लिये एक भी मुसलमान को सलाम ठोकने नहीं गया. मैंने 47,000 से अधिक मतों से जीत हासिल की.'

मंत्री ने कहा, 'मैं यह क्यों कह रहा हूं जो पत्रकार इसे लिखें. एक राष्ट्रभक्त मुसलमान बीजेपी को वोट देगा, और जो पाकिस्तान समर्थक और राष्ट्रद्रोही हैं वे बीजेपी को वोट देने में संकोच करेंगे.'

इसे भी पढ़ें- कर्नाटकः वेंकटगिरी 73 वर्ष की उम्र में 500 दुर्लभ हर्बल पौधों का दे रहे हैं संरक्षण

गौरतलब है कि ईश्वरप्पा ने अप्रैल में लोकसभा चुनावों से पहले कहा था कि भाजपा मुसलमानों को चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं देगी क्योंकि वे पार्टी में विश्वास नहीं करते.

Last Updated : Sep 30, 2019, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details