बेंगलुरु : कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने कहा कि राज्य विधानसभा के जारी शीतकालीन सत्र में गोहत्या के खिलाफ विधेयक पेश किया जाएगा, जबकि 'लव जिहाद' के खिलाफ विधेयक अगले सत्र में लाया जाएगा.
अशोका ने कहा, 'इस सत्र में गोहत्या विरोधी विधेयक पारित करने का फैसला सरकार के स्तर पर किया गया है.' उन्होंने कहा, 'किसान गाय को भगवान की तरह पूजते हैं... भारतीय संस्कृति में गाय का विशेष स्थान है. गायों की हत्या रोकने के लिए हम कर्नाटक में यह कानून ला रहे हैं.'
अशोक ने संवाददाताओं से कहा कि इस बात की गारंटी है कि गोहत्या के खिलाफ विधेयक शत-प्रतिशत पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'इस सत्र में लव जिहाद पर कोई विधेयक पेश नहीं किया जाएगा... हम अगले सत्र में लव जिहाद को मिटा देंगे.'
पशुपालन मंत्री प्रभु चव्हाण के नेतृत्व में अधिकारियों के एक दल ने हाल में उत्तर प्रदेश और गुजरात का हाल में दौरा किया था, जहां गोहत्या विरोधी कानून लागू किया गया है, ताकि विधेयक को मजबूत किया जा सके और कानून के क्रियान्वयन का अध्ययन किया जा सके.