बेंगलुरु : IMA हलाल निवेश के नाम पर धोखाधड़ी मामले में शिकार हुए लोगों को धन वापस करने के लिए कर्नाटक सरकार के कॉम्पेंटमेंट अथॉरिटी की ओर से एलान किया गया है कि पीड़ितों को उनकी धन वापसी के लिए क्लैम फॉर्म दिए जाएंगे. यह फॉर्म 25 नवंबर से 24 दिसंबर तक ऑनलाइन उपलब्ध होंगे.
इस सम्बन्ध IMA पीड़ितों के एक संगठन इंटीग्रेटेड वेलफेयर एसोसिएशन उक्त अवधि के दौरान कलैम फॉर्म भरने और जमा करने में पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आया है.
इस अवसर पर एमआईएम बेंग्लुरु के अध्यक्ष शरीफुद्दीन ने कहा कि वह शहर में अपने चार पार्टी कार्यालयों में फॉर्म भरवाने की व्यवस्था करेंगे, ताकि पीड़ित फॉर्म को आसानी से भर सकें.