दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : येदियुरप्पा सरकार ने की ₹1,610 करोड़ के पैकेज की घोषणा

कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण परेशान लोगों को राहत देने के लिए 1,610 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की.

येदियुरप्पा
येदियुरप्पा

By

Published : May 6, 2020, 1:35 PM IST

बेंगलुरु : कोरोना वायरस संकट के बीच कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार ने बड़ा एलान किया है.मुख्यमंत्रीबीएस येदियुरप्पाने कहा कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण परेशान लोगों को राहत देने के लिए राज्य सरकार 1,610 करोड़ रुपये का पैकज जारी कर रही है.मुख्यमंत्री ने राज्य के ड्राइवरों और नाइयों को पांच-पांच हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की. राज्य के लगभग 7,75,000 ड्राइवरों और 2,30,000 नाइयों को लाभ मिलेगा.

उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने लगभग एक लाख लोगों को 3500 बसों और ट्रेनों से उनके घर वापस भेजा है.

उन्होंने कहा कि 11 प्रतिशत आबकारी/उत्पाद शुल्क वृद्धि की गई, जो बजट में घोषित छह फीसदी की वृद्धि के अतिरिक्त है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों, लघु, कुटीर एवं मध्य उपक्रमों, हथकरघा बुनकरों, फूलों की खेती करने वालों, धोबियों, ऑटो और टैक्सी चालकों समेत अन्य के लिए राहत पैकज जारी कर रही है.

गौरतलब है कि कर्नाटक में कोरोना के कारण 29 लोगों की मौत हो गई है. वहीं राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 671 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details