नई दिल्ली/बेंगलुरु: कर्नाटक में राजनीतिक स्थिति फिर से डांवाडोल हो रही है. जनता दल एस नेता एचडी देवेगौड़ा ने इसके साफ संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार पांच साल नहीं चल पाएगी.
देवेगौड़ा ने गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने पांच साल साथ देने का भरोसा दिया था. लेकिन अब उनका हमारे प्रति व्यवहार देखिए. इस तरह के हालात साफ बता रहे हैं कि कर्नाटक में मध्यावधि चुनाव होंगे.
मीडिया से बातचीत करते हुए देवेगौड़ा ने कहा कि वह पहले भी कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के पक्ष में नहीं थे. लेकिन सोनिया गांधी ने इस गठबंधन के लिए निवेदन किया था. इसके बाद ही वे तैयार हुए.
पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को अपना मत नहीं दिया था. उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि क्या कांग्रेस पार्टी सच स्वीकारेगी. क्या राहुल गांधी, सोनिया गांधी और गुलाम नबी आजाद गठबंधन के लिए लालायित नहीं थे. क्या उन्होंने परमेश्वर और मुनियप्पा को हमारे यहां नहीं भेजा था. इसके बावजूद उनका सरकार के प्रति यह रवैया क्यों है.