बेंगलुरु: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया है. धनशोधन के मामले में डीके शिवकुमार दूसरे कांग्रेस नेता हैं, जिसके खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की है.
कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि बीजेपी बदले की राजनीति कर रही है. पार्टी नेता सुरजेवाला ने बयान जारी कर कहा कि सरकार नीतिगत विफलातओं को छिपाने के लिए कांग्रेस के नेताओं को निशाना बना रही है. खुद डीके शिवकुमार ने भी गिरफ्तारी के बाद ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि वे बीजेपी के दोस्तों को उनके मिशन में कामयाब होने के लिए बधाई देते हैं.
शिवकुमार ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार करना बीजेपी का मिशन था. बकौल शिवकुमार उनके खिलाफ आयकर विभाग और ईडी की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है.
शिवकुमार ने एक अन्य ट्वीट में अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने समर्थकों से निराश न होने को कहा, और न्यायपालिक समेत ईश्वर पर पूरा भरोसा होने की बात भी कही.
कार्ति चिदंबरम ने शिवकुमार की गिरफ्तारी पर ट्वीट कर ईडी को नाज़ी पार्टी की खुफिया पुलिस (Gestapo) करार दिया.