बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने स्पष्ट किया कि पड़ोसी रामनगर जिले का नाम बदलकर नवा बेंगलुरु करने के बारे में कोई निर्णय नहीं किया गया है. येदियुरप्पा ने यह बात ऐसे समय में कही है, जब ऐसी खबरें हैं कि सरकार इस बारे में विचार कर रही है.
मुख्यमंत्री की ओर से यह स्पष्टीकरण रविवार को तब आया है, जब जद(एस) नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार इस कदम पर आगे बढ़ी तो आंदोलन किया जाएगा. कुमारस्वामी विधानसभा में इसी जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं.
रामनगर का नाम नवा बेंगलुरु करने के बारे में सवाल पूछे जाने पर येदियुरप्पा ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा, 'अब तक ऐसा कोई निर्णय नहीं किया गया है.'
समझा जाता है कि रामनगर का नाम बदलने की योजना का उद्देश्य जिले में निवेश आकर्षित करने के लिए ब्रांड बेंगलुरु का इस्तेमाल करना है. यह जिला आईटी शहर के पास स्थित है.