दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीएस येदियुरप्पा ने की अपील- कर्मचारियों का वेतन नहीं काटें मालिक

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कोरोना वायरस से प्रभावित कामकाजी वर्ग के लिए अपील की है. उन्होंने मालिकों से कहा कि लॉकडाउन के कारण काम पर नहीं आ पा रहे अपने घरेलू सहायक/सहायिकाओं, ड्राइवरों आदि कर्मियों की वेतन में कटौती नहीं करे. जानें विस्तार से...

By

Published : Apr 4, 2020, 8:02 PM IST

etv bharat
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने नियोक्ताओं से लॉकडाउन के चलते काम पर नहीं आ पा रहे अपने घरेलू सहायक/सहायिकाओं, ड्राइवरों आदि कर्मियों की वेतन में कटौती नहीं करने की अपील की है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं सभी नियोक्ताओं से अपने घरेलू सहायक/सहायिकाओं, ड्राइवरों की वेतन में कटौती नहीं करने का अनुरोध करता हूं जो सामाजिक मेल-जोल से दूरी बनाये रखने के चलते काम पर नहीं आ पा रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'आपकी उदारता से गरीबों एवं जरूरतमंदों को इस मुश्किल घड़ी से उबरने में सहायता मिलेगी.'

इसे भी पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी आठ अप्रैल को करेंगे विपक्ष के नेताओं से संवाद

राज्य ने गरीबों एवं जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने के लिए खाद्यान्न आपूर्ति समेत कई पहलों की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details