नई दिल्लीः कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात का उद्देश्य कर्नाटक में बाढ़ पीड़ितों के लिए और अनुदान जारी करने की मांग करना था.
बैठक में मुख्य सचिव टीएम विजयभास्कर, केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगदी और प्रहलाद जोशी भी मौजूद थे.
येदियुरप्पा ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया, हमने एक लंबी चर्चा की और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विशेषज्ञों की एक टीम को जानकारी दी जाएगी. पिछले 108 वर्षों में जल निकायों में कभी इतनी बाढ़ नहीं आई. हमने एक स्थायी योजना की मांग की है और स्थिति से निपटने के लिए तत्काल अनुदान को मंजूरी दी जाए.
उन्होंने आगे कहा, महाराष्ट्र के बांधों से पानी छोड़े जाने से हमारे क्षेत्रों में बाढ़ आ गई है. सड़क और पुलों के पुनर्निर्माण सहित पुनर्वास के लिए लगभग 40,000 करोड़ रुपये की राशि की जरूरत है.