बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने गुरुवार को बेंगलुरु में कृषि संजीवनी वैन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. इस अवसर पर 40 वैन खेतों के लिए रवाना की गईं.
इनमें कृषि विभाग के विशेषज्ञ खेतों में जाकर किसानों की उपज बढ़ाने के लिए मिट्टी तथा पानी की जांच करेंगे और उन्हें कीट नियंत्रण के उपाय सुझाएंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में सभी जिलों में प्रत्येक किसान सहायता केन्द्र के लिए एक वैन संलग्न करने का प्रस्ताव दिया है.