दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

येदियुरप्पा को कर्नाटक मंत्रिमंडल के विस्तार की मंजूरी मिली, शामिल हो सकते हैं 11 मंत्री

कर्नाटक के मौजूदा समय में राज्य मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री समेत 18 मंत्री हैं. मंत्रिमंडल में अधिकतम 34 सदस्य हो सकते हैं और फिलहाल इसमें 16 लोगों को शामिल किये जाने की गुंजाइश है. इसे लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को शुक्रवार को प्रदेश में बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार के लिए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से मंजूरी मिल गयी है और मंत्रिपरिषद में 11 मंत्रियों को शामिल किये जाने की संभावाना है.

karnataka-cm-gets-approval-for-cabinet-expansion
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 31, 2020, 10:58 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 5:29 PM IST

नई दिल्ली : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को शुक्रवार को प्रदेश में बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार के लिए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से मंजूरी मिल गयी है और मंत्रिपरिषद में 11 मंत्रियों को शामिल किये जाने की संभावाना है.

येदियुरप्पा ने बताया कि अगले एक दो दिन में शपथ ग्रहण की तिथि निर्धारित कर दी जाएगी. उन्होंने हालांकि संकेत दिया कि तीन फरवरी को शपथ ग्रहण हो सकता है.

बता दें कि मौजूदा समय में राज्य मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री समेत 18 मंत्री हैं. मंत्रिमंडल में अधिकतम 34 सदस्य हो सकते हैं और फिलहाल इसमें 16 लोगों को शामिल किये जाने की गुंजाइश है.

येदियुरप्पा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने हमारे अधिकतर सुझावों को स्वीकार कर लिया है. अगर कोई मतभेद है तो हम बेंगलुरु में इस पर चर्चा करेंगे और अंतिम रूप दे देंगे.'

उन्होंने बताया कि एक या दो को छोड़कर जद (एस), कांग्रेस के अयोग्य करार दिये गए अधिकतर विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा, जो भाजपा के टिकट पर दोबारा निर्वाचित हुए हैं.

उन्होंने कहा कि अब कोई अतिरिक्त उप मुख्यमंत्री नहीं होगा.

इसे भी पढे़ं- कर्नाटक : रामनगर जिले का नाम बदलने का अभी कोई निर्णय नहीं - येदियुरप्पा

हालांकि सूत्रों ने बताया कि राज्य मंत्रिपरिषद में 11 मंत्रियों को शामिल किया जाएगा.

येदियुरप्पा ने बताया, 'हमने आज और कल दोनों दिन चर्चा की. शाह ने लगभग सभी सुझावों पर सहमति जतायी है.' उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार के लिए हरी झंडी मिलने के बाद वह प्रसन्न होकर वापस जा रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'मैं खुश होकर वापस जा रहा हूं.' येदियुरपा को लंबे समय से मंत्रिमंडल विस्तार के लिये पार्टी के शीर्षस्थ नेतृत्व की मंजूरी की प्रतीक्षा थी.

Last Updated : Feb 28, 2020, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details