बेंगलुरु : कर्नाटक मंत्रिमंडल का विस्तार आज (बुधवार) सात नये विधायकों के शपथ लेने के साथ पूरा हो गया. इन विधायकों में एमटीबी नागराज, उमेश कट्टी, अरविंद लिंबावली, मुर्गेश निरानी, आर शंकर, सीपी योगेश्वर, अंगारा ने मंत्री पद की शपथ ली.
बता दें कि कर्नाटक मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत 27 मंत्री हैं. मंत्रिमंडल में सात की जगह खाली थी. अब 7 नए विधायकों के शपथ लेने के बाद खाली जगहों की पूर्ति कर ली गई है.
इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने बीते मंगलवार को कहा था कि उनके मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार 13 जनवरी को होने की संभावना है और इसमें शामिल होने वाले नए मंत्रियों की सूची शाम को जारी की जाएगी. मुख्यमंत्री ने हालांकि सात नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने का संकेत दिया, लेकिन किसी भी मौजूदा मंत्री को मंत्रिमंडल से हटाए जाने को लेकर कुछ खुलकर नहीं कहा.
येदियुरप्पा ने बीते सोमवार को कहा था कि शपथ-ग्रहण समारोह के लिए भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और पार्टी के राज्य महासचिव अरुण सिंह को आमंत्रित किया जाएगा.
इससे पहले येदियुरप्पा ने बीते रविवार को नई दिल्ली में मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद पर नड्डा और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत की थी. इसके बाद उन्होंने मंत्रिमंडल में सात नए चेहरे शामिल करने का संकेत दिया था.