दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एपीएमसी, भूमि सुधार कानून में संशोधन के खिलाफ सोमवार को कर्नाटक बंद - BS Yeddyurappa

किसान संगठनों ने कृषि उत्पाद बाजार समिति (एपीएमसी) और भूमि सुधार कानून में बीएस येदियुरप्पा सरकार द्वारा संशोधन किए जाने पर विरोध जताने के लिए सोमवार को राज्य में बंद का आह्वान किया है.

Karnataka Assembly
कर्नाटक विधानसभा

By

Published : Sep 27, 2020, 10:42 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक में विभिन्न किसान संगठनों ने कृषि उत्पाद बाजार समिति (एपीएमसी) और भूमि सुधार कानून में बीएस येदियुरप्पा सरकार द्वारा संशोधन किए जाने पर विरोध जताने के लिए सोमवार को राज्य में बंद का आह्वान किया है.

विधानसभा में इन विधेयकों का विरोध करने वाले विपक्षी दल कांग्रेस और जद (एस) के साथ ही कई कन्नड़ संगठनों ने भी सोमवार तड़के से लेकर शाम तक आयोजित किए जाने वाले इस बंद का समर्थन किया है.

शनिवार को समाप्त हुए संक्षिप्त सत्र के दौरान कुछ श्रम कानूनों में संशोधन का विरोध करने वाले कई श्रमिक संगठनों ने भी इस बंद के समर्थन की घोषणा की है. वहीं, राज्य सरकार ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाएगी कि आम जनजीवन से संबधित कार्यालयों और प्रतिष्ठानों के संचालन को प्रभावित नहीं होने दिया जाए. साथ ही जबरन बंद लागू करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी सरकार ने दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details