दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कारगिल से मिली सीख पर गंभीर विचार की जरूरत : रक्षा विशेषज्ञ - kargil war gave us phenomenal lessons

भारत पाकिस्तान पर कारगिल युद्ध की जीत पर 20वीं वर्षगांठ मना रहा है. रक्षा विशेषज्ञ का कहना है कि कारगिल युद्ध ने हमें अभूतपूर्व सबक दिया है. जानें सहगल ने बातचीत में और क्या कुछ कहा....

रक्षा विशेषज्ञ पी के सहगल

By

Published : Jul 26, 2019, 8:01 PM IST

नई दिल्लीः पूरा देश कारगिल युद्ध की जीत पर एक ओर बेहद खुश है, तो दूसरी ओर शहीदों की याद में आंखें नम भी हैं. इस दौरान मेजर जनरल पी के सहगल ने कारगिल युद्ध की 20 साल होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

इस संबंध में रक्षा विशेषज्ञ जनरल पी के सहगल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.

बातचीत के दौरान जनरल सहगल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, कारगिल युद्ध ने हमें अभूतपूर्व सबक दिया है, जो कि हमारे लिए बहुत बड़ी सुरक्षा चुनौती थी.

कारगिल विजय दिवस पर पीके सहगल की प्रतिक्रिया, देखें वीडियो...

रक्षा विशेषज्ञ ने आगे कहा कि, यह सब बेहद चौंकाने वाला था, साथ ही हमारी इंटेलिजेंस हालातों से बेखबर थी.

मेजर सहगल ने आगे कहा कि, 21वीं सदी के लिए हमारी सेनाओं की संरचना पूरी तरह से तैयार नहीं हैं.

उन्होंने आगे कहा कि कारगिल युद्ध ने हमें जो सिखाया उस पर बेहद गंभीरता के साथ विचार करने की जरूरत है.

पढ़ेंः कारगिल विजय दिवस: सरकार से हारा जवान, पैर में आज भी है दुश्मन की बन्दूक की गोली

गौरतलब है कि कारगिल युद्ध को 20 साल हो चुके हैं, भारत पाकिस्तान पर जीत की 20वीं वर्षगांठ मना रहा है. पूरा देश कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को याद कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details