नई दिल्ली : देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि 'फडणवीस की सरकार झूठ और दलबदल पर आधारित थी' और आज की घटना 'भाजपा के मुंह पर तमाचा' है.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा को संविधान और जनता की परवाह नहीं है. उसका तो एकमात्र उद्देश्य सत्ता पर काबिज होना है.
मीडिया से बात करते कपिल सिब्बल. यह पूछे जाने पर कि इस प्रकरण के बाद कांग्रेस क्या महाराष्ट्र के राज्यपाल के इस्तीफे की मांग करेगी, सिब्बल ने कहा कि इसका कोई फायदा नहीं है.
सिब्बल ने तंज कसते हुए कहा, 'भाजपा से मांग करने का क्या फायदा है. जब वह ऐसे व्यक्ति को टिकट दे सकती है, जिस पर आतंकवाद का आरोप लगाया जा रहा था, तो आप ऐसी पार्टी से और क्या उम्मीद करेंगे?'
सिब्बल ने कहा, 'भाजपा को इसी तरह के कुछ और काम करने चाहिए, जिस तरह से उन्होंने महाराष्ट्र में किया है. इसके बाद जनता के सामने खुद ही उनकी कलई खुल जाएगी कि देश के भविष्य में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है. वे संविधान की भी बहुत परवाह नहीं करते. उनका एकमात्र एजेंडा है अधिक से अधिक सत्ता पर कब्जा करना.'
पढ़ें :महाराष्ट्र : कितने दिन चलेगी गठबंधन सरकार, देखने वाली बात - जफर इस्लाम
गौरतलब है कि महाराष्ट्र मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पूर्वाह्न में निर्देश दिया था कि फडणवीस सरकार बुधवार शाम पांच बजे तक बहुमत साबित करे. लेकिन उससे पहले ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और फिर देवेंद्र फडणवीस को भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा.