नई दिल्ली : शाहीन बाग गोलीकांड पर एक अहम खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक जिस शख्स ने शाहीन बाग में जाकर गोली चलाई थी, वह दरअसल आम आदमी पार्टी का सदस्य बताया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार क्राइम ब्रांच को कपिल गुर्जर के मोबाइल फोन से कुछ तस्वीरें मिली हैं. इन तस्वीरों में कपिल को आतिशी और संजय सिंह जैसे आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ देखा जा सकता है.
पिल गुर्जर के मोबाइल फोन से कुछ तस्वीरें भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा - लोगों ने 'आप' का 'गंदा' चेहरा देख लिया
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शाहीन बाग में गोली चलाने वाले की पहचान 'आप' सदस्य के रूप में होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इससे 'आप' और केजरीवाल का 'गंदा' चेहरा बेनकाब हो गया है, जो देश की सुरक्षा के साथ खेल रहे हैं.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्वीट. नड्डा ने ट्वीट किया कि देश और दिल्ली के लोगों ने आज आम आदमी पार्टी का 'गंदा' चेहरा देख लिया.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'राजनीतिक लालसा के लिए केजरीवाल और उनके लोगों ने देश की सुरक्षा तक को बेच तक दिया. पहले केजरीवाल सेना का अपमान करते थे और आतंकवादियों की वकालत, लेकिन आज तो उनके आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वालो से सम्बंध सामने आ गए.'
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्वीट.
उन्होंने कहा कि वह केजरीवाल को स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि यह देश किसी भी चुनाव, किसी भी सरकार से बड़ा है और 'यह राष्ट्र उन लोगों को माफ नहीं करेगा जो उसकी सुरक्षा के साथ खेलते हैं. केजरीवाल और उनकी पूरी टीम बेनकाब हो गयी है. दिल्ली के लोग मुंहतोड़ जवाब देंगे.'
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्वीट.
उन्होंने दावा किया कि पूरे देश में दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन की कट्टरपंथी आतंकवादी संगठन पीएफआई के साथ तस्वीरें देखी हैं.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्वीट.
इसे भी पढ़ें- शाहीन बाग : चार माह के शिशु की ठंड से मौत, फिर भी मां प्रदर्शन को अडिग
क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव ने दी जानकारी
क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि अपनी शुरुआती जांच में हमें कपिल के फोन से कुछ तस्वीरें मिलीं, जिससे यह सत्यापित होता. कपिल ने पहले ही अपने बयान में स्वीकार किया वह और उनके पिता एक साल पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. हमने उसे दो दिन के रिमांड पर लिया है. हमने जांच के दौरान उसके फोन से तस्वीरें बरामद कीं. कपिल ने स्वीकार किया है कि वह और उनके पिता जनवरी-फरवरी 2019 के बीच 'आप' में शामिल हुए थे.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव संजय सिंह ने भाजपा को कोसा
इस मसले पर 'आप' नेता संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भाजपा पर ही पलटवार करते हुए कहा कि अमित शाह इस समय देश के गृह मंत्री हैं, अब चुनाव से ठीक तीन-चार दिन पहले ऐसे फोटो और साजिश होगी. भाजपा गंदी राजनीति करेगी, जितनी वो कर सकती है. किसी के साथ एक तस्वीर होने का क्या मतलब है?'
'आप' नेता संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी उपलब्ध फोटो के अनुसार कपिल को एक साल पहले आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होते देखा जा सकता है. कपिल अपने पिता और कई अन्य लोगों के साथ 'आप' में शामिल हुआ था.
इसे भी पढ़ें- शाहीन बाग फायरिंग : आरोपी कपिल गुर्जर की पुलिस कस्टडी दो दिन और बढ़ी
बता दें कि कपिल ने गत एक फरवरी को शाहीन बाग इलाके में गोलीबारी की थी. लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. वह दिल्ली के दल्लूपुरा गांव का रहने वाला है और वो अपने दोस्त से बंदूक उधार लेकर शाहीन बाग पहुंचा था.
इसके बाद साकेत कोर्ट ने शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले कपिल को दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया. आज इस संबंध में क्राइम ब्रांच ने अहम खुलासा किया.