मुंबई : महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बेलगाम को लेकर विवाद के फिर से भड़क जाने के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को यहां कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का पुतला फूंका और एक कन्नड़ फिल्म नहीं चलने दी.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कोल्हापुर से कर्नाटक जाने वाली राज्य परिवहन की बस सेवा को एहतिहयातन शनिवार आधी रात से ही बंद कर दिया गया है.
महाराष्ट्र, बेलगाम पर दावा करता है, जहां मराठी भाषी लोगों की खासी आबादी रहती है. लेकिन यह जिला अभी कर्नाटक में आता है.
हाल ही में एक कन्नड़ संगठन की ओर से महाराष्ट्र एकीकरण समिति पर की गई टिप्पणी के बाद बेलगाम को लेकर दशकों पुराना विवाद गरमा गया. महाराष्ट्र एकीकरण समिति कर्नाटक के मराठी भाषी आबादी वाले गांवों को पश्चिमी राज्य में मिलवाने के लिए संघर्ष कर रही है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस महीने की शुरुआत में दो मंत्रियों छगन भुजबल और एकनाथ शिंदे को कर्नाटक सरकार के साथ सीमा विवाद से संबंधित मामलों पर बातचीत तेज करने के सरकार के प्रयासों को देखने के लिए समन्वयक बनाया है.
बता दें कि यह मामला लंबे समय उच्चतम न्यायालय में लंबित है. विभिन्न कन्नड़ संगठनों ने बेलगाम में शनिवार को ठाकरे का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया था.इसके जवाब में, शिवसेना ने रविवार को कोल्हापुर शहर में एक रैली की. शिवसेना के कुछ कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय बस स्टैंड पर येदियुरप्पा का पुतला फूंका और अप्सरा टॉकीज में एक कन्नड़ फिल्म का प्रदर्शन रोक दिया.