बेंगलुरु : फिल्म अभिनेत्री और रियलिटी शो की प्रतिभागी संयुक्ता हेगड़े ने एचएसआर लेआउट पुलिस स्टेशन में कांग्रेस नेता कविता रेड्डी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
संयुक्ता हेगड़े ने आरोप लगाया कि जब वह बेंगलुरु के अगारा पार्क में वर्कआउट कर रही थीं उस समय कविता रेड्डी और अनिल रेड्डी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और कसरत वाले कपड़े पहनने को लेकर उनके साथ मारपीट की. उनका कहना था कि अभिनेत्री अनुचित पोशाक में वर्कआउट कर रही थी.