दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कनिका कपूर से 20 अप्रैल के बाद होगी पूछताछ

कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर को सोमवार को संजय गांधी पीजीआई से छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन चिकित्सकों ने अभी उन्हें 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी है. इस अवधि को समाप्त होते ही उत्तर प्रदेश पुलिस उनसे पूछताछ करेगी. पढ़ें पूरी खबर..

कनिका कपूर
कनिका कपूर

By

Published : Apr 9, 2020, 12:27 PM IST

लखनऊ : कोरोना वायरस महामारी से सफलतापूर्वक ठीक होने के बाद कनिका कपूर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन चिकित्सकों ने अभी उन्हें 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी है. एक बार इस अवधि के खत्म होते ही उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उनसे पूछताछ की जाएगी.

कनिका के खिलाफ पिछले महीने नौ मार्च को लंदन से लौटने के बाद अपनी यात्रा का विवरण छिपाने और भव्य पार्टियों में भाग लेने के चलते मामला दर्ज किया गया था.

उन पर आईपीसी की धारा 269 (उपेक्षापूर्ण कार्य, जिससे किसी जानलेवा बीमारी के फैलने की संभावना हो) और धारा 270 (परिद्वेषपूर्ण कार्य, जिससे जीवन के लिए किसी संकटपूर्ण संक्रामक के होने की संभावना हो) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस सवालों की एक सूची बना रही है, जिनकी जरूरत उस वक्त पड़ सकती है, जब गायिका से सवाल पूछे जाएंगे. 20 अप्रैल के बाद ही उनसे पूछताछ की जाएगी, जब वह अपने क्वारंटाइन की अवधि को समाप्त कर लेंगी.

कोविड- 19 : सिंगर कनिका कपूर की छठी रिपोर्ट आई नेगेटिव, अस्पताल से मिली छुट्टी

सवाल नौ मार्च को उनकी वापसी से संबंधित होंगे यानि कि क्या मुंबई हवाई अड्डे पर उनकी मेडिकल स्क्रीनिंग हुई थी, क्या उन्हें कोरोनावायरस महामारी के बारे में पता था, क्या उनकी तरफ से इसके लिए कोई सावधानी बरती गई थी, बुखार होने के बाद भी वह पार्टी में क्यों शामिल हुईं इत्यादि.

ABOUT THE AUTHOR

...view details