पटना : जामिया में हुई कथित हिंसा के बाद कन्हैया कुमार ने बिहार के पूर्णिया में 'हम ले के रहेंगे आजादी' का नारा दोहराया. इस दौरान कन्हैया कुमार के साथ-साथ भीड़ भी यही नारा दोहराती दिखी. कन्हैया कुमार पूर्णिया में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान जनसभा में हजारों लोग भी मौजूद रहे.
कन्हैया कुमार ने ट्वीट कर लिखा, 'देश के विद्यार्थियों पर पुलिस के दमन और संविधान एवं ग़रीब विरोधी कैब-एनआरसी के खिलाफ आज पूर्णिया(बिहार) की जनता ने अपनी आवाज बुलन्द की है. जनता समझ रही है कि उनके असल सवालों को दबाने के लिए यह सरकार उन्हें नागरिकता सिद्ध करने के लिए सरकारी दफ़्तरों के बाहर लाइनों में लगा देना चाहती है.'
पूर्णिया में कन्हैया की हुंकार
बता दें कि, संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी पर सुलगी आग की लपटें पूरे देश को अपनी चपेट में ले रही हैं. इसी सिलसिले में सीएए का विरोध करने सीपीआई नेता कन्हैया कुमार सोमवार पूर्णिया पहुंचे. दो अलग-अलग जगहों पर घंटों संबोधन के साथ ही वे रैली में शामिल हुए. इस दौरान शहर की सड़कों पर उनके साथ लाखों का हुजूम रैली की शक्ल में सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर करता नजर आया.
रेणु बाल उद्यान से हुई कन्हैया के कार्यक्रम की शुरुआत
कन्हैया कुमार के नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध का सिलसिला रेणु बाल उद्यान से शुरू हुआ. सीपीआई नेता ने यहां सीमांचल और कोसी समेत सूबे के बाकी जिलों से पंहुचे मुस्लिम संप्रदाय के लोगों को संबोधित किया.