दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कंगना की उद्धव को ललकार- आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा - कल तेरा घमंड टूटेगा

बीएमसी ने कंगना के बांद्रा स्थित दफ्तर पर कारवाई की. कारवाई के बाद कंगना ने महाराष्ट्र सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की. जानें उन्होंने क्या कुछ कहा...

कंगना
कंगना

By

Published : Sep 9, 2020, 4:07 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 6:00 PM IST

मुंबई : बीएमसी ने आज कंगना के बांद्रा स्थित दफ्तर पर कारवाई की. कारवाई के बाद कंगना ने महाराष्ट्र सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि आज मेरा घर टूटा है. कल उद्धव ठाकरे का घंमड टूटेगा.

उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़ा है. कंगना ने कहा कि उद्धव ठाकरे याद रखना यह वक्त का पहिया है. हमेशा एक जैसा नहीं रहता है. आज मेरा घर टूटा है. कल उद्धव आपका घमंड टूटेगा.

कंगना ने कहा कि उद्धव ठाकरे मुझे लगता है कि आप ने मुझपर बहुत बड़ा एहसान किया है, क्योंकि मुझे पता था कि कश्मीर पंडितों पर क्या हुआ था. वह आज मैंने महसूस किया है.

कंगना ने कहा कि मैं आज इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं, कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी. इसके माध्यम से देशवासियों को जगाऊंगी.

कंगना ने कहा कि यह घटना मेरे साथ हुई है. इसके मायने हैं.

यह भी पढ़ें- पवार ने बीएमसी की कार्रवाई को बताया गैर-जरूरी, कांग्रेस ने भी किए सवाल

कंगना ने कहा कि उद्धव ठाकरे अच्छा है यह क्रूरता और आतंक जो मेरे साथ हुआ है.

Last Updated : Sep 9, 2020, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details