मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार के बीच बढ़ते तनाव के बाद अभिनेत्री ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल को अपने साथ हुए अन्याय के बारे बताया. कंगना ने कहा कि वह राजनीतज्ञ तो हैं नहीं और न ही उनका राजनीति से कोई लेना देना है.
उन्होंने कहा कि मैंने एक आम नागरिक होने के नाते राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात की. राज्यपाल ने मुझसे बेटी की तरह बातचीत की और सहानुभूति दी. कंगना ने बताया कि उन्होंने न्याय की मांग की है और उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा.
कंगना पर बात करना किया बंद : राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हमने कंगना के ऊपर बात करना बंद कर दिया है, जिसको जो करना है कर लीजिए. हम सुनेंगे पर बोलेंगे नहीं, लेकिन हर बात को हम नोट करेंगे. देख रहे हैं कि कौन सी पार्टी देश और महाराष्ट्र के बारे में क्या सोचती है और उनकी सोच कितनी बुरी है.
जानकारी के अनुसार, 14 सितंबर को कंगना को शहर से बाहर जाना है.