नई दिल्ली : अभिनेत्री कंगना रनौत ने आरोप लगाया है कि शिवसेना नेता संजय राउत ने उन्हें मुंबई न आने की खुली धमकी दी है. अभिनेत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि पहले मुंबई की सड़कों पर आजादी के नारे लगे और अब खुलेआम धमकी दी जा रही है. मुंबई में हो क्या रहा है. उन्होंने कहा कि मुंबई अब पीओके जैसी महसूस हो रही है.
कंगना का बड़ा आरोप- संजय राउत ने दी मुंबई नहीं आने की धमकी - मुंबई नहीं आने की धमकी
शिवसेना नेता संजय राउत के अभिनेत्री कंगना रनौत को मुंबई न आने के लिए कहा था. इसके बाद अभिनेत्री ने शिवसेना नेता पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुंबई अब पीओके जैसी महसूस हो रही है. पढ़ें विस्तार से...
कंगना रनौत
बता दें बॉलीवुड अभिनेत्री ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कई खुलासे किए थे. इसके साथ ही उन्होंने मुंबई पुलिस कमिश्नर और पुलिस के कामकाज पर भी सवाल उठाए थे.
इससे पहले राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए लिखा था कि वह मुंबई न आएं. कंगना मुंबई में रहती हैं और यहां की पुलिस की आलोचना करती हैं, जो कि शर्मनाक है. उनसे विनम्र निवेदन है कि वह मुंबई न आएं.
Last Updated : Sep 3, 2020, 1:24 PM IST