महाराष्ट्र :कंगना रनौत और महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज शिवसेना के बीच तकरार अपने चरम पर पहुंच गई है. बीएमसी ने बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित उनके दफ्तर पर कथित अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की. धीरे-धीरे आरोप-प्रत्यारोप से शुरू विवाद का ये सिलसिला धमकी से गुजरते हुए तोड़फोड़ तक पहुंच गया है. बीएमसी कार्रवाई के बाद कंगना ने ट्वीट के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर की. कंगना ने ट्वीट कर अपने ऑफिस पर चल रही बीएमसी की कार्रवाई की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा 'पाकिस्तान' #DeathOfDemocracy.
ट्वीट में कार्रवाई पर पाकिस्तान कैप्शन दिया बताया जा रहा है कि, कंगना रनौत का ये ऑफिस इसी साल जनवरी में 48 करोड़ की कीमत से बनकर तैयार हुआ है, जिस पर अचानक एक दिन पहले बीएमसी अधिकारियों ने एक नोटिस चस्पा दिया. कंगना को इस नोटिस का जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था और 24 घंटे होते ही बीएमसी ने तोड़-फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, बीएमसी की इस कार्रवाई के खिलाफ कंगना बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गई हैं.
कंगना के ऑफिस पर बीएमसी की कार्रवाई
बता दें कि, मुंबई महानगरपालिका कंगना की कंपनी मणिकर्णिका फिल्म्स के दफ्तर पर बुलडोजर चलाने लगी है. इस बात कंगना चुनौती देते हुए मुंबई पहुंच रही हैं.
कंगना ने ट्वीट कर कहा- मेरे घर में कोई अवैध निर्माण नहीं. 'मेरे घर में कोई अवैध निर्माण नहीं'
कंगना ने एक बार फिर ट्वीट कर कहा कि, 'मेरे घर में कोई अवैध निर्माण नहीं है, सरकार ने भी 30 सितंबर तक कोविड में किसी भी विध्वंस पर प्रतिबंध लगा दिया है. #DeathOfDemocracy #KanganaRutut'
कंगना का दफ्तर तोड़ने पहुंची बीएमसी टीम
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्वीट कर बीएमसी कर्मियों की तुलना बाबर की सेना से की है और कहा है कि ये मंदिर फिर से बनेगा. मैं कभी गलत नहीं थी और मेरे दुश्मन बार-बार साबित कर रहे हैं कि मेरा मुंबई अब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) हो गया है.
कंगना ने ट्वीट कर दिया जवाब. 'यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बने'
आज कंगना ने ऑफिस की पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा कि, 'मणिकर्णिका फिल्म्ज में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है. आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम.'
पढ़ें: बीएमसी के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंंचीं कंगना, थोड़ी देर में सुनवाई
कंगना का दफ्तर तोड़ने पहुंची बीएमसी टीम
कंगना रनौत ने ट्वीट कर बीएमसी कर्मियों की तुलना बाबर की सेना से की है और कहा है कि ये मंदिर फिर से बनेगा. मैं कभी गलत नहीं थी और मेरे दुश्मन बार-बार साबित कर रहे हैं कि मेरा मुंबई अब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) हो गया है.
कंगना और शिवसेना के टकराव का पूरा घटनाक्रम बता दें कि कंगना इससे पहले भी मुंबई में पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) जैसा एहसास होने का बयान देकर सुर्खियों में आई थीं. इसके बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने कंगना को अपशब्द कहे थे.