सीतापुर : हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी का अंतिम संस्कार शनिवार को यहां कड़ी सुरक्षा के बीच कर दिया गया. प्रशासन द्वारा मांग मानने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए .
परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया था इनकार
दरअसल शनिवार सुबह कमलेश के परिजन अपनी मांगों को लेकर अड़ गये और मांगें पूरी होने तक अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया. परिजनों और समर्थकों की नाराजगी को देखते हुए कमिश्नर और आईजी महमूदाबाद पहुंचे और पीड़ित परिजनों और पार्टी नेताओं से बातचीत की.
कमलेश तिवारी का अंतिम संस्कार. ये भी पढ़ें ःकमलेश तिवारी हत्याकांड : कुछ लोग राज्य में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे - सीएम योगी
कमलेश तिवारी के परिजनों की मांग पर लिखित सुलहनामा तैयार
प्रशासन से बातचीत के दौरान परिजनों की मांग पर लिखित सुलहनामा तैयार किया गया, जिसमें परिवार के एक सदस्य को नौकरी, आवास, मुख्यमंत्री से परिजनों की मुलाकात, एनआईए या एटीएस से घटना की जांच, परिवार की सुरक्षा आदि बिंदुओं के अलावा शुक्रवार को लखनऊ में हुए घटनाक्रम की जांच कर दोषी और लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के बिंदु शामिल किये गये. अंतत: प्रशासन से लिखित मंजूरी के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया.