भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल के राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें भाजपा द्वारा विधायकों को अगवा किए जाने का आरोप लगाया गया और राज्यपाल से अनुरोध किया गया कि वह 'बेंगलुरु में कैद में रखे गए विधायकों की रिहाई' सुनिश्चित करें. उन्होंने ज्ञापन में यह भी कहा कि वह फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं. राज्यपाल से मिलने के बाद कमलनाथ ने कहा कि राज्यपाल द्वारा निर्धारित तारीख पर फ्लोर टेस्ट होगा.
बता दें कि कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के त्यागपत्र देने के बाद कमलनाथ के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश की कांग्रेस नीत सरकार के संकट में आ जाने के मद्देनजर प्रदेश भाजपा 16 मार्च से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के पहले ही दिन वर्तमान सरकार का शक्ति परीक्षण कराने की मांग करेगी. वहीं कांग्रेस इस शक्ति परीक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा समय लेने के लिए तमाम तरीके अपनाने की जुगत लगाएगी.