दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कमलनाथ के पास 124 करोड़, तो बेटे के पास 615 करोड़ की संपत्ति - कमलनाथ का नामांकन

कमलनाथ के पास जहां 124 करोड़ की संपत्ति है, वहीं उनके बेटे के पास पिता से पांच गुना अधिक संपत्ति है.

नकुलनाथ और कमलनाथ (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 9, 2019, 9:52 PM IST

नई दिल्ली/छिंदवाडा़: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा और उनके बेटे नकुल नाथ ने लोकसभा के लिए मंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया. कमलनाथ के पास जहां 124 करोड़ की संपत्ति है, वहीं उनके बेटे के पास 615 करोड़ से अधिक की संपत्ति का ब्योरा दिया गया है.

कमलनाथ (72) एवं उनकी पत्नी अल्का नाथ के पास कुल 124.67 करोड़ रूपये से अधिक की चल एवं अचल संपत्ति है. यह जानकारी कमल नाथ ने प्रदेश के छिंदवाड़ा विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को दिये हलफनामे में दी.

कमलनाथ ने पहले पर्चा दाखिल किया, जबकि उनके बेटे नकुलनाथ ने उनके कुछ ही मिनटों बाद नामांकन पत्र दाखिल किया.

नकुल के पास 615.93 करोड़ की संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी प्रिया के पास 2.30 करोड़ की संपत्ति है.

पर्चा दाखिल करने के बाद कमलनाथ एवं नकुलनाथ ने शहर के श्याम टाकीज स्थित राम मंदिर से पूजा पाठ कर रैली निकाली. यह रैली चार फाटक, छोटा तालाब, पावर हाउस, छोटी बाजार, फव्वारा चौक सहित शहर के अन्य मुख्य मार्गो से होते दशहरा मैदान पहुंची, जहां दोनों ने चुनावी सभा को संबोधित किया.

पढ़ें- CM कमलनाथ पर मोदी का परोक्ष निशाना, बताया 'भ्रष्टनाथ'

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से 9 बार सांसद रहे कमलनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने आज पर्चा भरा है.

इनके अलावा कमल नाथ के पांच सोशल मीडिया अकाउंट हैं, जिनमें उनका वेबसाइट, फेसबुक, यू ट्यूब, पिंटरेस्ट एवं गूगल प्लस शामिल हैं.

शपथ पत्र के अनुसार कमलनाथ की 7.01 करोड रूपये से अधिक की चल सपत्ति एवं 68.36 करोड़ से अधिक अचल संपत्ति है जबकि उनकी पत्नी के पास 33.50 करोड़ रूपये से अधिक की चल संपत्ति एवं 15.79 करोड़ रूपये से ज्यादा की अचल संपत्ति है. जो अचल संपत्ति इन दोनों के नाम पर हैं, उनमें उनके परिवार द्वारा नियंत्रित की जाने वाली कंपनियों एवं ट्रस्टों की संपत्ति भी शामिल हैं.

वहीं, कमलनाथ के पास दो लग्जरी कारें हैं, जिनमें एंबेस्डर क्लासिक एवं सफारी स्टोर्म एसयूवी शामिल हैं.

शपथ पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री के पास 300 ग्राम से अधिक की सोने के जेवरात हैं, जिनका मूल्य 8.77 लाख रूपये से अधिक है. वहीं उनकी पत्नी के पास 915 ग्राम सोना, 1989.13 कैरट डायमंड एवं स्टोन के जेवरात है, जिनकी कुल कीमत 2.20 करोड़ रूपये से ज्यादा है.

वर्ष 2017-18 में भरे गये इनकम टैक्स रिटर्न के अनुसार कमलनाथ की वार्षिक आय 1.38 करोड रूपये से अधिक है, जबकि उनकी पत्नी की 96.22 लाख रूपये.

मुख्यमंत्री के पास छिन्दवाड़ा जिले में कुल 67.20 एकड़ से अधिक की जमीन है. वह बी.कॉम पास हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details