दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कमलनाथ का राज्यपाल को पत्र, कहा- पहले 16 विधायकों को आने दें

मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को पत्र लिखा है. बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट को लेकर उच्चतम न्यायालय ने सुनवाई को टाल दिया है. पत्र में कमलनाथ ने राज्यपाल से माफी भी मांगी है.

mp political crisis
फाइल फोटो

By

Published : Mar 17, 2020, 3:26 PM IST

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को राज्यपाल लालजी टंडन को पत्र लिखकर सूचित किया कि सदन में शक्ति परीक्षण कराने के लिए राज्यपाल द्वारा उन्हें भेजे गए पत्र को निर्णय लेने के लिए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के पास भेज दिया है.

कमलनाथ का पत्र

मालूम हो कि राज्यपाल लालजी टंडन में सोमवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कमलनाथ सरकार को सदन में 17 मार्च मंगलवार को विश्वास मत हासिल करने के निर्देश दिए थे. इसके साथ ही राज्यपाल ने अपने पत्र में लिखा था कि यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो यह माना जाएगा कि उसके पास बहुमत नहीं है.

कमलनाथ का पत्र

मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को मंगलवार को लिखे पत्र में कहा है, 'सारे तथ्यों के प्रकाश में मैंने आपके निर्देश को समुचित निर्णय हेतु विधानसभा अध्यक्ष को अग्रेषित कर दिया है. मैं इस पत्र की भी एक प्रति उन्हें अंकित कर रहा हूं.'

पढ़ें-एमपी फ्लोर टेस्ट पर अब सुनवाई कल, बुधवार को आ सकता है फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details