दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कमलनाथ को समझना चाहिए, सरकार कुछ लोगों के साथ रहने से नहीं चलती : भाजपा विधायक

मध्य प्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच भाजपा विधायक विश्वास सारंग ने कहा है कि कमलनाथ और कांग्रेस को ध्यान देना चाहिए कि सरकार केवल कुछ राजनीतिक नेताओं के आसपास रहने से नहीं चलती.

विश्वास सारंग
विश्वास सारंग

By

Published : Mar 9, 2020, 11:52 PM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच भाजपा विधायक विश्वास सारंग ने कहा है कि कोई ऑपरेशन कमल नहीं है. केवल एक चीज जो वहां है, वह है असंतोष.

कमलनाथ और कांग्रेस को ध्यान देना चाहिए कि सरकार केवल कुछ राजनीतिक नेताओं के आसपास रहने से नहीं चलती. सरकार में असंतोष के कारण मध्य प्रदेश का विकास रुका हुआ है. यहां कोई ऑपरेशन कमल नहीं है. केवल एक चीज जो वहां है, वह है असंतोष.

विश्वास सारंग का बयान

सारंग ने कहा कि अजय सिंह, बिसाहूलाल सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांतिलाल भूरिया का दर्द उन वरिष्ठ नेताओं का दर्द है, जिन्होंने मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने मध्य प्रदेश को एक निजी लिमिटेड कंपनी में बदल दिया है.

पढ़ें- सिंधिया को कांग्रेस नहीं मना सकी तो उन्हें भाजपा भेज सकती है राज्यसभा : सूत्र

बता दें कि सारंग का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कयास लगाया जा रहा है कि अगर कांग्रेस नाराज चल रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया को मनाने में सफल नहीं हो पाई, तो वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details